ETV Bharat / state

डायल 112 पर आग लगने की फर्जी सूचना से इलाके में हड़कंप - लखनऊ में फर्जी शिकायत

लखनऊ में फायर कंट्रोल रूम के साथ डायल 112 पर आग लगने की फर्जी सूचना दी गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वहां ऐसी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली. अब पुलिस फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

lucknow
आग लगने की फर्जी सूचना
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी के डायल 112 पर आए दिन फर्जी सूचना मिल रही है. जिसमें हत्या तो कभी मारपीट की गलत सूचना दी जा रही है. बुधवार दोपहर को फायर कंट्रोल रूम के साथ ही डायल 112 पर आग लगने की सूचना दी गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि महानगर इलाके में राहीमनागर के एक मकान में आग लगी है. जिसमें 10 लोग फंसे हुए हैं. इस सूचना पर इंदिरानगर और हजरतगंज फायर स्टेशस से लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. वहीं आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक गाड़ी भी लेकर दमकल कर्मी पहुंचे थे. लेकिन रहीमनगर का पूरा इलाका छानने के बाद भी दमकल कर्मियों और स्थानीय पुलिस को किसी भी स्थान पर आग लगने की जानकारी नहीं हुई.

दमकल की गाड़ियां देख लोगों में अफरा-तफरी
महानगर थाना क्षेत्र स्थित राहीमनगर के एक मकान में आग लगने की पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस इस सूचना पर हरकत में आई और मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंची. लेकिन जिस जगह पर आग लगने की जानकारी दी गई थी, उस स्थान पर ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई थी. वहीं रहीमनगर इलाके में अचानक पहुंची पुलिस फोर्स और फायर विभाग की कई गाड़ियों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद जानकारी की गई तो स्थानीय निवासियों ने बताया यह कोई आग नहीं लगी हुई है. इसके बाद पुलिस ने सूचनाकर्ता के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ था. नंबर बन्द आने पर आस-पास जानकारी कर फायर विभाग और स्थानीय पुलिस वापस लौट गई.

फर्जी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने सूचना देने वाले व्यक्ति के नंबर पर कॉल किया. तो फोन नंबर बंद बता रहा. इस पर पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कराई जाएगी और उसके खिलाफ इस तरह की फर्जी सूचना देने के मामले पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के डायल 112 पर आए दिन फर्जी सूचना मिल रही है. जिसमें हत्या तो कभी मारपीट की गलत सूचना दी जा रही है. बुधवार दोपहर को फायर कंट्रोल रूम के साथ ही डायल 112 पर आग लगने की सूचना दी गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि महानगर इलाके में राहीमनागर के एक मकान में आग लगी है. जिसमें 10 लोग फंसे हुए हैं. इस सूचना पर इंदिरानगर और हजरतगंज फायर स्टेशस से लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. वहीं आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक गाड़ी भी लेकर दमकल कर्मी पहुंचे थे. लेकिन रहीमनगर का पूरा इलाका छानने के बाद भी दमकल कर्मियों और स्थानीय पुलिस को किसी भी स्थान पर आग लगने की जानकारी नहीं हुई.

दमकल की गाड़ियां देख लोगों में अफरा-तफरी
महानगर थाना क्षेत्र स्थित राहीमनगर के एक मकान में आग लगने की पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस इस सूचना पर हरकत में आई और मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंची. लेकिन जिस जगह पर आग लगने की जानकारी दी गई थी, उस स्थान पर ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई थी. वहीं रहीमनगर इलाके में अचानक पहुंची पुलिस फोर्स और फायर विभाग की कई गाड़ियों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद जानकारी की गई तो स्थानीय निवासियों ने बताया यह कोई आग नहीं लगी हुई है. इसके बाद पुलिस ने सूचनाकर्ता के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ था. नंबर बन्द आने पर आस-पास जानकारी कर फायर विभाग और स्थानीय पुलिस वापस लौट गई.

फर्जी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने सूचना देने वाले व्यक्ति के नंबर पर कॉल किया. तो फोन नंबर बंद बता रहा. इस पर पुलिस का कहना है कि फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कराई जाएगी और उसके खिलाफ इस तरह की फर्जी सूचना देने के मामले पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.