ETV Bharat / state

RBI में जमा हुए जाली नोट, अधिकारियों को नही लगी भनक, लखनऊ में मुकदमा दर्ज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट मे जाली नोट (Fake notes deposited in RBI) पकड़े गए हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरबीआई के सहायक प्रबंधक सत्यवीर सिंह के मुताबिक, मुद्रा निकासी के दौरान नोटों की जांच की जा रही थी. इस दौरान बंडल में पांच सौ के 29 और सौ के 26 नोट जाली मिले.

ो
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:13 PM IST

लखनऊ : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट मे जाली नोट (Fake notes deposited in RBI) पकड़े गए हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरबीआई खुद भी जांच करने में जुटी है कि जाली नोट किस माध्यम से करेंसी चेस्ट तक पहुंचे.

आरबीआई के सहायक प्रबंधक सत्यवीर सिंह के मुताबिक, मुद्रा निकासी के दौरान नोटों की जांच की जा रही थी. इस दौरान बंडल में पांच सौ के 29 और सौ के 26 नोट जाली मिले. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. प्रारंभिक जांच के बाद नोटों को कोतवाली ले जाया गया. पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस ने इन जाली नोटों को अपने कब्जे में लेने से इंकार कर दिया है. जाली नोट आरबीआई के पास सुरक्षित रखे गए हैं ताकि कोर्ट में सुबूत के तौर पर इन्हें पेश किया जा सके. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ये जाली नोट किसी बैंक के माध्यम से या किस ग्राहक के जरिए आरबीआई तक पहुंचे हैं.


जाली नोटों की बढ़ी है संख्या

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 8107 नोट यानी करीब 4 फीसदी जाली नोट RBI ने पकड़े हैं, जबकि अन्य बैंकों ने 2,00,518 नोट यानी करीब 96 फीसदी जाली नोट पकड़े हैं. पिछले वर्ष की तुलना में पकड़े गए 500 रुपये के जाली नोटों में 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नोट पकड़े गए ​थे, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 39,453 नोट पकड़े गए हैं. हालांकि अन्य तरह की जाली करेंसी की मात्रा में कमी आई है. पकड़े गए जाली नोटों में 2, 5 और 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट शामिल हैं.

कैसे करें 500 रुपये के नोट की पहचान?

आपके पास 500 रुपये का एक भी नोट जाली आया हो तो एक झटके में बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आपको असली और नकली नोटों में अंतर जरूर पता होने चाहिए. नोटबंदी के बाद 500 रुपये के पुराने नोट पूरी तरह बंद हो चुके हैं. अब आपको नए वाले नोट की पहचान का ध्यान रखना होगा. RBI की ओर से 500 रुपये के नोटों की पहचान के लिए 15 मुख्य संकेत बताए गए हैं, जिनके जरिये आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कौन सा नोट असली है और कौन सा नकली.

इन्हें ध्‍यान में रखें

नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर 500 लिखा हुआ दिखता है.

आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट रखेंगे तो 500 लिखा दिखेगा.

इसके अलावा नोट पर देवनागरी भाषा में 500 लिखा होता है.

पुराने नोट से तुलना करें तो महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.

नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है.

नोट के ऊपर में बाईं तरफ और नीचे सबसे दाहिनी तरफ दर्ज नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

नोट पर लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो मुद्रित है.

यह भी पढ़ें : कूढ़ा गांव में हो रहे अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्रवाई, पुलिस ने छह डंपर किए सीज

लखनऊ : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट मे जाली नोट (Fake notes deposited in RBI) पकड़े गए हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरबीआई खुद भी जांच करने में जुटी है कि जाली नोट किस माध्यम से करेंसी चेस्ट तक पहुंचे.

आरबीआई के सहायक प्रबंधक सत्यवीर सिंह के मुताबिक, मुद्रा निकासी के दौरान नोटों की जांच की जा रही थी. इस दौरान बंडल में पांच सौ के 29 और सौ के 26 नोट जाली मिले. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. प्रारंभिक जांच के बाद नोटों को कोतवाली ले जाया गया. पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस ने इन जाली नोटों को अपने कब्जे में लेने से इंकार कर दिया है. जाली नोट आरबीआई के पास सुरक्षित रखे गए हैं ताकि कोर्ट में सुबूत के तौर पर इन्हें पेश किया जा सके. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ये जाली नोट किसी बैंक के माध्यम से या किस ग्राहक के जरिए आरबीआई तक पहुंचे हैं.


जाली नोटों की बढ़ी है संख्या

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 8107 नोट यानी करीब 4 फीसदी जाली नोट RBI ने पकड़े हैं, जबकि अन्य बैंकों ने 2,00,518 नोट यानी करीब 96 फीसदी जाली नोट पकड़े हैं. पिछले वर्ष की तुलना में पकड़े गए 500 रुपये के जाली नोटों में 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नोट पकड़े गए ​थे, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 39,453 नोट पकड़े गए हैं. हालांकि अन्य तरह की जाली करेंसी की मात्रा में कमी आई है. पकड़े गए जाली नोटों में 2, 5 और 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट शामिल हैं.

कैसे करें 500 रुपये के नोट की पहचान?

आपके पास 500 रुपये का एक भी नोट जाली आया हो तो एक झटके में बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आपको असली और नकली नोटों में अंतर जरूर पता होने चाहिए. नोटबंदी के बाद 500 रुपये के पुराने नोट पूरी तरह बंद हो चुके हैं. अब आपको नए वाले नोट की पहचान का ध्यान रखना होगा. RBI की ओर से 500 रुपये के नोटों की पहचान के लिए 15 मुख्य संकेत बताए गए हैं, जिनके जरिये आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कौन सा नोट असली है और कौन सा नकली.

इन्हें ध्‍यान में रखें

नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर 500 लिखा हुआ दिखता है.

आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट रखेंगे तो 500 लिखा दिखेगा.

इसके अलावा नोट पर देवनागरी भाषा में 500 लिखा होता है.

पुराने नोट से तुलना करें तो महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.

नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है.

नोट के ऊपर में बाईं तरफ और नीचे सबसे दाहिनी तरफ दर्ज नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

नोट पर लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो मुद्रित है.

यह भी पढ़ें : कूढ़ा गांव में हो रहे अवैध खनन पर एसडीएम ने की कार्रवाई, पुलिस ने छह डंपर किए सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.