लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जिला अस्पताल लोकबंधु चिकित्सालय में आने वाले दिनों में महिलाओं की सुख-सुविधाओं को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए लोकबंधु अस्पताल में महिलाओं को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएं दिलाने के लिए परिसर में नई व्यवस्थाएं लाई जा रही हैं.
इन सभी व्यवस्थाओं में मुख्यतः महिलाओं के लिए अलग से ओपीडी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे कि यहां आने वाली महिलाओं को लंबी लाइन में इंतजार न करना पड़े. उन्हें अपनी ही महिला ओपीडी में ही बेहतर चिकित्सा मिल पाए.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: केजीएमयू ब्लड बैंक दलाली मामले में आंतरिक कमेटी करेगी जांच
इसके साथ-साथ लोकबंधु अस्पताल के परिसर में ही महिलाओं के साथ आने वाले नवजात शिशुओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्तनपान कक्ष की व्यवस्था की जा रही है. यहां पर महिलाएं अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी.