लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना अंतर्गत अमेठी कस्बे में मंगलवार की दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पाया लिया गया. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
गोसाईगंज अमेठी कस्बे में मोहम्मद रेहान नामक व्यक्ति का पटाखे का कारोबार करता है. मोहम्मद रेहान ने आबादी से बाहर एक पटाखा बनाने का गोदाम बना रखा है, जिसमें मंगलवार को अचानक विस्फोट हो गया और पूरे गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका काफी तेज था. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया.
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में आग पुलिस का कहना है, कि अमेठी कस्बे के रहने वाले मोहम्मद रेहान का पटाखे बनाने का कारोबार है, जिसका उनके पास लाइसेंस भी है. बारिश के कारण गंधक तथा बारूद भीग गया था, जिसको बाहर रखकर सुखा रहे थे. उसी समय विस्फोट हुआ, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. बताते हैं, कि रिहान को शासन द्वारा अनुमति भी है, जिसकी प्रति रेहान ने मौके पर दिखाई. मोहम्मद रेहान ने बताया कि हम लोग बारूद सुखाने के लिए बाहर धूप में डाल कर चले गए थे. गनीमत थी हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. धूप में सूख रही बारूद में धमाका कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में आग