ETV Bharat / state

Expectations From Rail Budget : रेलयात्रियों और अधिकारियों को रेल बजट से हैं खास उम्मीदें, एक फरवरी को होगा पेश - वंदे भारत ट्रेन

एक फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत होगा. इस बार रेलवे के लिए 1.8 लाख करोड़ का बजट (Expectations From Rail Budget) आवंटित किया जा सकता है. इस रेल बजट से रेलवे के अधिकारियों के साथ ही यात्रियों को भी काफी उम्मीदें हैं. यात्री वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की आस लगाए हैं.

c
c
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 10:17 AM IST

लखनऊ : एक फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत होगा. इस रेल बजट से रेलवे के अधिकारियों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी उम्मीदें हैं. अधिकारी और यात्री केंद्र सरकार से इस रेल बजट में वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की आस लगाए हैं. इसके अलावा रेलवे अधिकारियों को यह भी उम्मीद है कि रेलवे से जुड़ी योजनाओं को पंख लगें. इसके लिए केंद्र सरकार रेलवे को अच्छा खासा बजट जरूर प्रदान करेगी. हालांकि यह तो एक फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत होने के बाद पता चलेगा कि केंद्र सरकार ने रेलवे को क्या-क्या सौगातें दी हैं? योजनाएं पूरी करने के लिए कितना बजट दिया है.

रेल बजट में देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा रेलयात्रियों को मिल सकता है. रेलवे के अधिकारी भी इसकी उम्मीद लगाए हैं. पहली फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें रेलवे का बजट भी शामिल होगा. उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से कई प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनके लिए अधिकारियों को धनराशि आवंटित होने की उम्मीद है. दरअसल, उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वाेत्तर रेलवे के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

पिछले साल बजट में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. गोमतीनगर स्टेशन का काम चल रहा है, जबकि चारबाग स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों स्टेशनों के लिए करीब 250 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में करने की संभावना है. उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे के करीब 74 रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण के लिए भी कार्य कराए जाने हैं. अमृत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत इनका विकास किया जाएगा. इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों की लम्बाई बढ़ाने से लेकर सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए फुटओवर ब्रिज, यात्री सुविधाएं, वाटर वेंडिंग मशीनें, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और ट्रेनों के लोड को कम करने के लिए आसपास के स्टेशनों को विकसित करने के लिए भी बजट में धनराशि मिलने की उम्मीद है. लखनऊ में 400 करोड़ रुपये से सात ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण होना है. अगर उम्मीद के मुताबिक बजट आवंटित होता है तो इन कार्यों को आसानी से समय पर पूरा किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : Chief Minister Yogi Adityanath Election Strategy : नेताओं संग बैठक कर दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं योगी

लखनऊ : एक फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत होगा. इस रेल बजट से रेलवे के अधिकारियों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी उम्मीदें हैं. अधिकारी और यात्री केंद्र सरकार से इस रेल बजट में वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की आस लगाए हैं. इसके अलावा रेलवे अधिकारियों को यह भी उम्मीद है कि रेलवे से जुड़ी योजनाओं को पंख लगें. इसके लिए केंद्र सरकार रेलवे को अच्छा खासा बजट जरूर प्रदान करेगी. हालांकि यह तो एक फरवरी को रेल बजट प्रस्तुत होने के बाद पता चलेगा कि केंद्र सरकार ने रेलवे को क्या-क्या सौगातें दी हैं? योजनाएं पूरी करने के लिए कितना बजट दिया है.

रेल बजट में देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा रेलयात्रियों को मिल सकता है. रेलवे के अधिकारी भी इसकी उम्मीद लगाए हैं. पहली फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें रेलवे का बजट भी शामिल होगा. उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से कई प्रस्ताव भेजे गए हैं, जिनके लिए अधिकारियों को धनराशि आवंटित होने की उम्मीद है. दरअसल, उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वाेत्तर रेलवे के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

पिछले साल बजट में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. गोमतीनगर स्टेशन का काम चल रहा है, जबकि चारबाग स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों स्टेशनों के लिए करीब 250 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में करने की संभावना है. उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे के करीब 74 रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण के लिए भी कार्य कराए जाने हैं. अमृत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत इनका विकास किया जाएगा. इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों की लम्बाई बढ़ाने से लेकर सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए फुटओवर ब्रिज, यात्री सुविधाएं, वाटर वेंडिंग मशीनें, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और ट्रेनों के लोड को कम करने के लिए आसपास के स्टेशनों को विकसित करने के लिए भी बजट में धनराशि मिलने की उम्मीद है. लखनऊ में 400 करोड़ रुपये से सात ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण होना है. अगर उम्मीद के मुताबिक बजट आवंटित होता है तो इन कार्यों को आसानी से समय पर पूरा किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : Chief Minister Yogi Adityanath Election Strategy : नेताओं संग बैठक कर दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं योगी

Last Updated : Jan 31, 2023, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.