लखनऊः इस बार राजभवन की बगिया में 3 दिन तक प्रदेश स्तरीय भाजी एवं फल पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 6,7 और 8 फरवरी को तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसको लेकर राजभवन की बगिया और उद्यान विभाग के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राजभवन जाकर लोग इस प्रदर्शनी में तमाम तरह के रंग बिरंगे फूल पौधे देख सकेंगे. तो कई वैरायटी के फल व हरी भरी सब्जी देख सकते हैं. वहीं फूल पौधों की भी अनगिनत वैरायटी भी देख सकेंगे.
![lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-governor-house-7200991_16012021180320_1601f_03169_248.jpg)
6 फरवरी को राज्यपाल करेंगी उद्घाटन
राजभवन की बगिया में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी को करेंगे. प्रदर्शनी में रंग-बिरंगे आकर्षक फूलों का और अन्य तरह के खूबियों वाले फलों की प्रदर्शनी लगाने को लेकर राजकीय उद्यान विभाग की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस प्रदर्शनी में प्रदेश के तमाम जिलों के फल सब्जी उत्पादक को और किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. जो अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे.
![Lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-governor-house-7200991_16012021180320_1601f_03169_1046.jpg)
सर्वश्रेष्ठ उत्पादक किसानों को किया जाएगा सम्मानित
इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ फल सब्जी की मनमोहक वैरायटी का उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मान भी दिया जाएगा. इस प्रदर्शनी में कई किसानों की तरफ से स्टॉल भी लगाए जाएंगे. हमेशा की तरह इस प्रदर्शनी में बड़े आकार के कद्दू, बड़ी मूली की भी वैरायटी शामिल रहेंगी. फलों और सब्जियों की तमाम तरह की वैरायटी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही कुटीर उद्योगों से संबंधित उत्पादों का भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया जाएगा.