लखनऊः खेल की दिशा में भी योगी सरकार कई अहम कदम उठा रही है. जनसंख्या के आधार पर प्रदेश से खिलाड़ियों की संख्या भी ज्यादा निकले, इसके लिए योगी सरकार के खेल मंत्री ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में भी उत्तर प्रदेश में फिट इंडिया का शुभारंभ किया गया है जिसे हम गांवों तक ले जाएंगे.
मेजर ध्यानचंद का जन्म शताब्दी वर्ष
खेल मंत्री ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म शताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा. इस अवसर पर हॉकी खेल को विस्तार देने के लिए विभाग काम कर रहा है. स्वस्थ रहने के लिए मॉर्निंग वॉक करें, योगा करें, प्राणायाम करें, खेलें तो लोग स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे. खेल मंत्री होने के नाते उन्होंने प्रदेश की जनता से यह अपील की.
इसे भी पढ़े- VIDEO: राष्ट्रपति ने वितरित किए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित
11 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ एक मीटिंग हुई है. प्रदेश में खेल को लेकर बहुत सारा काम हुआ है. युवक मंडल दल का रजिस्ट्रेशन किया गया. पिछले 20 सालों के अंतराल में कोई भी उपकरण नहीं बांटा गया था. 2017 के बाद वर्ष 2017 -18 के लिए योगी सरकार ने 11 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था. इस बार यह धनराशि 25 करोड़ कर दी गई है.
इसे भी पढ़े- बाराबंकी: खेल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, खिलाड़ियों में उत्साह
20 हजार खेल के उपकरण उपलब्ध कराए गए
अब तक 20 हजार नव युवक मंडल दल के ग्राम सभाओं में खेल के उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इसमे वॉलीबॉल, रस्सी और अन्य उपकरण बांटे गए. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण अंचल के स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित किया जाए. परंपरागत चीजों को भी खेल से जुड़ने के लिए पीएम मोदी का भी संदेश आया है.
स्टेडियम में ड्रेस कोड रखा जाएगा
खेल मंत्री ने कहा जनसंख्या के आधार पर देश में उत्तर प्रदेश राज्य की जिस प्रकार की भागीदारी है, उसी प्रकार से हमारे यहां से खिलाड़ियों की भी भागीदारी होनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सारे स्टेडियम को सक्रिय किया जाएगा. स्टेडियम में ड्रेस कोड रखा जाएगा ताकि कोई असामाजिक तत्व खिलाड़ियों के बीच घुस कर कोई उपद्रव न कर सके.