ETV Bharat / state

निषाद पार्टी ने भाजपा को चेताया, 2022 में अलग हो सकती हैं राहें

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर वह भारतीय जनता पार्टी के रवैये से खासा नाराज दिखे. उन्होंने भाजपा को चुनावी गठबंधन के दौरान किए गए वादों की याद दिलाई और अपने वादों को पूरा करने को कहा. यहां तक कि उन्होंने वादा पूरा न करने की स्थिति में अपनी राहें अलग करने तक की चेतावनी दे डाली.

संजय निषाद से खात बातचीत
संजय निषाद से खात बातचीत
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 12:19 PM IST

लखनऊ: भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी इन दिनों प्रदेश सरकार की ओर से किए गए वादे को पूरा न करने से खासी नाराज है. वहीं पंचायत चुनाव में भी उनसे कोई सलाह नहीं ली गई है, इसलिए अब पंचायत चुनाव में निषाद पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि निषादों का गौरवशाली इतिहास रहा है. निषाद समाज ने देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, तो राम को भी पार उतारा है.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से खात बातचीत.

उन्होंने कहा कि निषाद राज के नाम पर सरकार पार्क तो बना रही है, लेकिन वहीं निषादों के साथ जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण के वादे को नहीं पूरा किया गया. वहीं मझवार जाति पहले आरक्षण अनुसूचित जाति में था, लेकिन मायावती के द्वारा इस जाति के खिलाफ स्टे लगाया गया है. वहीं सरकार चुप बैठी है. भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि वह उन्हें आरक्षण दिलाएंगे. आखिर वह अपना वादा कब पूरा करेंगे. अब तो 4 साल सरकार को गुजर गए. वहीं अब 13 जनवरी को गोरखपुर में निषादों का बड़ा सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे.

वादा पूरा न होने पर अलग हो सकती है राहें

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में निषाद पार्टी ने चुनाव लड़ा था. निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश की लगभग 150 सीटों पर अपना प्रभाव रखती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने भाजपा को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. वहीं बिहार के विधानसभा चुनाव में भी निषाद पार्टी ने बीजेपी को जिताने में अपनी भूमिका अदा की. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद बीजेपी से उनकी 7 जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाने के वादे को पूरा न किए जाने से नाराज हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि किसी थाने पर 10 दारोगा हैं, तो इनमें 4 सपाई, 3 बसपाई हैं बाकी जिसकी सरकार रहती है उसके हैं. यही हाल अन्य विभागों का भी है. देश को आजाद कराने वाले मछुआ समुदाय, निषाद अति पिछड़ी जातियों के लोग कहां हैं. हमारी पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर में आरक्षण के मुद्दे पर और सत्ता में भागीदारी का संकल्प लेने के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं. तमिलनाडु के पांडिचेरी में मुझे पॉलीटिकल गॉडफादर आफ फिशरमैन की उपाधि मिली है. मुझे विश्व के मछुआरों का साथ मिला है.

बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने 2018-2019 का चुनाव भी योगी जी के क्षेत्र से लड़ा और जीता था. इसलिए गोरखपुर संकल्प दिवस के लिए निषाद पार्टी महत्वपूर्ण है. अब उनसे समाज के लोग पूछते हैं कि लोकसभा चुनाव के 2019 में भाजपा ने कई वादे किए थे. आप सहयोगी पार्टी हैं, ऐसे में कोई वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं निषाद पार्टी अब पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में उतरने का फैसला ले चुकी है. यही हाल रहा तो 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी राह जुदा हो सकती है.

निषादों को जिसने धोखा दिया उसका पतन हुआ

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 150 सीटों को प्रभावित करती है. पहले बसपा ने उनके साथ धोखा किया तो बसपा का क्या हश्र हुआ आप देख सकते हैं. फिर कांग्रेस ने यही किया उसका भी हाल बुरा है. 2017 के चुनाव में सपा ने भी उनके साथ अच्छा नहीं किया तो पार्टी पतन की तरफ जा रही है, इसलिए बीजेपी उनके साथ ऐसा न करे.

लखनऊ: भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी इन दिनों प्रदेश सरकार की ओर से किए गए वादे को पूरा न करने से खासी नाराज है. वहीं पंचायत चुनाव में भी उनसे कोई सलाह नहीं ली गई है, इसलिए अब पंचायत चुनाव में निषाद पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि निषादों का गौरवशाली इतिहास रहा है. निषाद समाज ने देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, तो राम को भी पार उतारा है.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से खात बातचीत.

उन्होंने कहा कि निषाद राज के नाम पर सरकार पार्क तो बना रही है, लेकिन वहीं निषादों के साथ जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण के वादे को नहीं पूरा किया गया. वहीं मझवार जाति पहले आरक्षण अनुसूचित जाति में था, लेकिन मायावती के द्वारा इस जाति के खिलाफ स्टे लगाया गया है. वहीं सरकार चुप बैठी है. भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि वह उन्हें आरक्षण दिलाएंगे. आखिर वह अपना वादा कब पूरा करेंगे. अब तो 4 साल सरकार को गुजर गए. वहीं अब 13 जनवरी को गोरखपुर में निषादों का बड़ा सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे.

वादा पूरा न होने पर अलग हो सकती है राहें

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में निषाद पार्टी ने चुनाव लड़ा था. निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश की लगभग 150 सीटों पर अपना प्रभाव रखती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने भाजपा को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. वहीं बिहार के विधानसभा चुनाव में भी निषाद पार्टी ने बीजेपी को जिताने में अपनी भूमिका अदा की. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद बीजेपी से उनकी 7 जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाने के वादे को पूरा न किए जाने से नाराज हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि किसी थाने पर 10 दारोगा हैं, तो इनमें 4 सपाई, 3 बसपाई हैं बाकी जिसकी सरकार रहती है उसके हैं. यही हाल अन्य विभागों का भी है. देश को आजाद कराने वाले मछुआ समुदाय, निषाद अति पिछड़ी जातियों के लोग कहां हैं. हमारी पार्टी 13 जनवरी को गोरखपुर में आरक्षण के मुद्दे पर और सत्ता में भागीदारी का संकल्प लेने के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं. तमिलनाडु के पांडिचेरी में मुझे पॉलीटिकल गॉडफादर आफ फिशरमैन की उपाधि मिली है. मुझे विश्व के मछुआरों का साथ मिला है.

बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने 2018-2019 का चुनाव भी योगी जी के क्षेत्र से लड़ा और जीता था. इसलिए गोरखपुर संकल्प दिवस के लिए निषाद पार्टी महत्वपूर्ण है. अब उनसे समाज के लोग पूछते हैं कि लोकसभा चुनाव के 2019 में भाजपा ने कई वादे किए थे. आप सहयोगी पार्टी हैं, ऐसे में कोई वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं निषाद पार्टी अब पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में उतरने का फैसला ले चुकी है. यही हाल रहा तो 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी राह जुदा हो सकती है.

निषादों को जिसने धोखा दिया उसका पतन हुआ

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 150 सीटों को प्रभावित करती है. पहले बसपा ने उनके साथ धोखा किया तो बसपा का क्या हश्र हुआ आप देख सकते हैं. फिर कांग्रेस ने यही किया उसका भी हाल बुरा है. 2017 के चुनाव में सपा ने भी उनके साथ अच्छा नहीं किया तो पार्टी पतन की तरफ जा रही है, इसलिए बीजेपी उनके साथ ऐसा न करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.