ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले आबकारी मंत्री, शराब पीना समाज के लिए दुखदाई, न पिएं तो ज्यादा अच्छा

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्रिहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. आबकारी मंत्री ने कहा कि शराब पीना अच्छी बात नहीं है, यह दुख दाई है. अगर लोग न पिएं तो ज्यादा अच्छा है.

exclusive interview of ramnaresh agnihotri
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते आबकारी मंत्री रामनरेश अग्रिहोत्री.
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:28 AM IST

लखनऊ: ईटीवी भारत से खास बातचीत में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, उसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर स्थितियां और भी बेहतर हो जाएंगी. जो भीड़-भाड़ और अफरा-तफरी है, यह पूरी तरह से बंद हो जाएगी. बड़े आराम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की बिक्री होगी.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते आबकारी मंत्री रामनरेश अग्रिहोत्री.

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शराब बेचे जाने का काम कठिन है. अभी इसकी कोई व्यवस्था शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री शुरू करने के पीछे तीन बड़े कारण हैं. पहला राजस्व की बहुत बड़ी क्षति हो रही थी. दूसरा, नियमित पीने वाले लोगों में कुछ बीमार पड़ रहे थे और उनको प्रतिदिन इसकी आवश्यकता थी. तीसरी, कच्ची और जहरीली शराब का धंधा जोर पकड़ रहा था. इसकी बिक्री बढ़ने लगी थी. इसलिए शराब की बिक्री शुरू की गई.

रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री अपने आप कम हो जाएगी. हमारी पुलिस-प्रशासन और विभाग इसके खिलाफ सजगता से अभियान भी चला रहे हैं. कार्रवाई भी कर रहे हैं. हम गंभीरता से अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

फ्रंटलाइन पर कैसे मोर्चा संभाल रही है लखनऊ पुलिस, सुनिए कमिश्नर सुजीत पांडेय की जुबानी

आबकारी मंत्री ने कहा कि अखबारों में आया है कि शराब जो पीते हैं, वह कोरोना से ज्यादा लड़ सकते हैं. अल्कोहल के कारण उसका अटैक कम होता है. यह कितना सही है, यह तो डॉक्टर और विशेषज्ञ ही बता सकते हैं. मेरा मानना है कि शराब पीना अच्छी बात नहीं है. यह समाज की परेशानी का कारण है, दुखदाई है. इसलिए इसको लोग न पिएं तो ज्यादा अच्छा है.

लखनऊ: ईटीवी भारत से खास बातचीत में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, उसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर स्थितियां और भी बेहतर हो जाएंगी. जो भीड़-भाड़ और अफरा-तफरी है, यह पूरी तरह से बंद हो जाएगी. बड़े आराम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की बिक्री होगी.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते आबकारी मंत्री रामनरेश अग्रिहोत्री.

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शराब बेचे जाने का काम कठिन है. अभी इसकी कोई व्यवस्था शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री शुरू करने के पीछे तीन बड़े कारण हैं. पहला राजस्व की बहुत बड़ी क्षति हो रही थी. दूसरा, नियमित पीने वाले लोगों में कुछ बीमार पड़ रहे थे और उनको प्रतिदिन इसकी आवश्यकता थी. तीसरी, कच्ची और जहरीली शराब का धंधा जोर पकड़ रहा था. इसकी बिक्री बढ़ने लगी थी. इसलिए शराब की बिक्री शुरू की गई.

रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री अपने आप कम हो जाएगी. हमारी पुलिस-प्रशासन और विभाग इसके खिलाफ सजगता से अभियान भी चला रहे हैं. कार्रवाई भी कर रहे हैं. हम गंभीरता से अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

फ्रंटलाइन पर कैसे मोर्चा संभाल रही है लखनऊ पुलिस, सुनिए कमिश्नर सुजीत पांडेय की जुबानी

आबकारी मंत्री ने कहा कि अखबारों में आया है कि शराब जो पीते हैं, वह कोरोना से ज्यादा लड़ सकते हैं. अल्कोहल के कारण उसका अटैक कम होता है. यह कितना सही है, यह तो डॉक्टर और विशेषज्ञ ही बता सकते हैं. मेरा मानना है कि शराब पीना अच्छी बात नहीं है. यह समाज की परेशानी का कारण है, दुखदाई है. इसलिए इसको लोग न पिएं तो ज्यादा अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.