लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अयोध्या में भी जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए आबकारी विभाग ने टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के संबंध में शिकायत कर सकता है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया है कि आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम स्थायपित किया गया है जो 20 मार्च 2021 से 24 घंटे क्रियाशील है.
जारी हुआ टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर
विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18001805331 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 जारी किया गया है, जिस पर आम लोगों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के सम्बन्ध में सूचना,शिकायत उपलब्ध कराई जा सकती है. कंट्रोल रूम में अब तक कुल 55 शिकायतें/सूचनायें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 45 मामलों का त्वरित निस्तारण कराया गया.
अवैध शराब की शिकायत के लिए जारी हुआ टोल फ्री नंबर
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के संबंध में शिकायत कर सकता है और सूचना भी दे सकता है . इसके लिए प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है .कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त 4 शिकायतों पर कार्रवाई कराते हुए जनपद लखनऊ में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 30 पौव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया. प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जनपद खीरी में दबिश कराये जाने पर पांच अभियोग पंजीकृत कराते हुए कुल 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार जनपद उन्नाव में 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया.
होली के मौके पर अभियान में मिली सफलता
होली के त्योहार एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 1928 अभियोग दर्ज किये गए, जिसमें 77,735 लीटर अवैध शरीब बरामद की गई. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 772 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 44 वाहनों को पकड़ा गया.