ETV Bharat / state

लखनऊ: नकली शराब की बिक्री करने वाले 297 लोग गिरफ्तार - आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब की बिक्री करने वाले 297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 19 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी बरामद की गई है. इस बात की जानकारी आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दी.

297 shopkeepers arrested for selling fake liquor in lucknow
लखनऊ में नकली शराब बेचने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊ: अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. नवंबर माह में अब तक आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले 297 लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के 823 मामले पकड़े गए हैं, जिसके तहत 19 हजार 585 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की सप्लाई करने वाले 11 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

लगातार जारी है प्रभावी कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग द्वारा नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में कुल 823 मामले पकड़े गए हैं, जिसके तहत 19,585 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 99080 किलोग्राम शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला लहन को भी बरामद किया गया, जिसको नष्ट कर दिया गया. विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 297 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित हो, इसको लेकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों मिली शिकायतों के बाद विभाग ने टीम बनाकर शराब की बिक्री के दामों के संदर्भ में जांच कराई. इस जांच के तहत टीम के सदस्यों ने सामान्य व्यक्ति के तौर पर दुकानों पर पहुंचकर शराब खरीदी. इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानदार ओवर रेटिंग एवं अवैध मदिरा की बिक्री तो नहीं कर रहा है. वहीं ऐसा पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई. नवंबर महीने में गठित टीम द्वारा 13 जनपदों में कुल 254 आबकारी की दुकानों पर गोपनीय तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की गई.

दीपावली को लेकर विभाग सक्रिय
दीपावली में शराब की खपत को लेकर विभाग अभी से सक्रिय हो गया है. शराब की खपत को लेकर आबकारी विभाग द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से दिनांक 6 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष परिवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है. आला अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ: अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. नवंबर माह में अब तक आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले 297 लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के 823 मामले पकड़े गए हैं, जिसके तहत 19 हजार 585 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की सप्लाई करने वाले 11 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

लगातार जारी है प्रभावी कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग द्वारा नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में कुल 823 मामले पकड़े गए हैं, जिसके तहत 19,585 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 99080 किलोग्राम शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला लहन को भी बरामद किया गया, जिसको नष्ट कर दिया गया. विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत 297 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित हो, इसको लेकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों मिली शिकायतों के बाद विभाग ने टीम बनाकर शराब की बिक्री के दामों के संदर्भ में जांच कराई. इस जांच के तहत टीम के सदस्यों ने सामान्य व्यक्ति के तौर पर दुकानों पर पहुंचकर शराब खरीदी. इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानदार ओवर रेटिंग एवं अवैध मदिरा की बिक्री तो नहीं कर रहा है. वहीं ऐसा पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई. नवंबर महीने में गठित टीम द्वारा 13 जनपदों में कुल 254 आबकारी की दुकानों पर गोपनीय तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की गई.

दीपावली को लेकर विभाग सक्रिय
दीपावली में शराब की खपत को लेकर विभाग अभी से सक्रिय हो गया है. शराब की खपत को लेकर आबकारी विभाग द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से दिनांक 6 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष परिवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है. आला अधिकारियों द्वारा विभाग के कर्मचारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.