लखनऊ: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2020 को किया जा रहा है. इसकी वजह से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इस तारीख को होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने 8 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी परीक्षाओं के लिए जल्द ही नई तिथि की घोषणा करने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराया जा रहा है. बीएड प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते समय लखनऊ विश्वविद्यालय को अपनी सालाना परीक्षाओं के कार्यक्रम का ध्यान नहीं रहा. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 8 अप्रैल 2020 की तिथि निर्धारित की गई है और इसी तारीख को लखनऊ विश्वविद्यालय में भी वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है.
राज्य के कई अन्य विश्वविद्यालयों में भी 8 अप्रैल को वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. इस वजह से B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को असमंजस का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पर भी दिखाई दे रहा है. अब तक कुल डेढ़ लाख आवेदन पत्र जमा हुए हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा सीटों पर B.Ed आवेदकों को मौका मिलना है.
इसे भी पढ़ें:-मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की हेल्प लाइन पर परीक्षार्थियों के इस तरह के अनेक सवाल आए हैं, जिसके बाद यह फैसला किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया जाए कि वह 8 अप्रैल को अपनी वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन ना करें.
-अमिता बाजपेई ,नोडल अधिकारी, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा
वार्षिक परीक्षाओं की अंतिम जानकारी मार्च के पहले हफ्ते में सार्वजनिक की जाएगी. 8 अप्रैल को लखनऊ विश्विवद्यालय की कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं होगी.
-प्रोफेसर दुर्गेश सक्सेना, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय