लखनऊ: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पिछले 2 दिनों में अलग-अलग जिलों से आए 115 कोरोना वायरस के सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-07-sgpgi-corona-update-photo-7200976_11042020211602_1104f_03210_317.jpg)
किन-किन जिलों से आए सैंपल
पीजीआई में बाराबंकी से 25, चित्रकूट से 14, रायबरेली से 16, अंबेडकर नगर से 31, कानपुर नगर से 26, कानपुर देहात से 3 कोरोना वायरस के नमूने आए थे. इन सभी के रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा संस्थान के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. संस्थान ने अपने 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे. इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. एसजीपीजीआई में फिलहाल कोविड-19 वार्ड में 2 मरीज भर्ती हैं.