लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों की आंतरिक परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए सूचना जारी की है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी तनु डंग ने बताया कि आंतरिक परीक्षाएं 27 से 29 जनवरी 2021 के मध्य प्रस्तावित हैं. विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के महिला एवं पुरुष छात्रावास में विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया गया है.
नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय की एनसीसी और एनएसएस इकाइयों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. एनसीसी महिला कैडेट्स ने केयर टेकर अधिकारी डॉ. बुशरा अलवेरा के नेतृत्व में मतदान जागरूकता पर विश्वविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और जागरूकता रैली निकाली. साथ ही एनसीसी यूनिट एक के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव लोखरिया तक जागरूकता रैली निकाली. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया.
निकाली गई रैली
रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद, एनएसएस समन्वयक डॉ. नीरज शुक्ल, उप कुलसचिव अर्चना जौहरी एवं सहायक कुलसचिव प्रेम शंकर ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली के समापन पर कुलसचिव एवं एनएसएस समन्वयक ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया गया.