लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. प्रोफेसर सूरज प्रसाद सिंह इन दिनों दिल्ली में रह रहे थे. लखनऊ विश्वविद्यालय में वह वर्ष 1995 से लेकर 1997 तक कुलपति के पद पर रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि विभाग का पंचवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया.
विधि वेत्ता होने की वजह से उनका मार्गदर्शन भी विधि संकाय के शिक्षकों को प्राप्त होता रहा. पंचवर्षीय पाठ्यक्रम को शुरू करने में भी उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन की भूमिका अहम रही. लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि संकाय के अध्यक्ष भी रहे. उनके असामयिक निधन पर विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं.