लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए टीकाकरण का वृहद स्तर पर अभियान छेड़ दिया गया है. गुरुवार से 45 साल के पार सभी लोगों को अब वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. इसके लिए डॉक्टर से बीमारी का कोई प्रमाण पत्र नहीं लेना है. वहीं राज्य में फोकस वैक्सीनेशन अभियान भी जल्द शुरू होगा.
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जाएगा. इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. अभी तक हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर, 60 वर्ष से ऊपर, 45 वर्ष से अधिक या बीमार व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही थी. बुधवार तक 56 लाख, 65 हजार, 953 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं गुरुवार से 45 पार सभी वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. यूपी में 45 पार ढाई करोड़ लोग हैं. इन सभी के लिए डॉक्टर से बीमारी संबंधी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. वैक्सीन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन की सुविधा है.
अब हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगी वैक्सीन
राज्य में अभी तक जिला अस्पताल, सीएचसी, मेडिकल कॉलेज मैं वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें सोमवार से शुक्रवार की वैक्सीन की सुविधा है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को लगाई जा रही है. साथ ही निजी अस्पतालों समेत 4500 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा थी, वहीं अब 5500 के करीब केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है.
फोकस वैक्सीन में खास वर्ग को लगेगी डोज
राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग अभियान शुरू किया जाएगा. इसमें चिन्हित वर्ग के लोगों की जांच की जाएगी. यह वह वर्ग होगा जिससे संक्रमण की संभावना एक-दूसरे से अधिक थी. अब फोकस वैक्सीनेशन का कैलेंडर बनाया जा रहा है. इसमें स्कूल, कॉलेज, रेहड़ी वाले, दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ट्रांसपोर्टर, व्यापारी, मीडिया कर्मी, वकीलों आदि को शामिल किया जाएगा.