ETV Bharat / state

रेड जोन वाले 19 जिलों में शुरू हुआ यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन - इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब रेड जोन में भी शुरू हो गया है. इससे पहले ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा था. अब रेड जोन के तहत आने वाले 19 जिलों में भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है.

उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन शुरू.
उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन शुरू.
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य राजधानी लखनऊ में भी शुरू हुआ. रेड जोन वाले प्रदेश के 19 जिलों में मूल्यांकन कार्य की शुरुआत की गई है.

कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो सका. पिछले दिनों प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में मूल्यांकन कार्य की शुरुआत कराई गई थी. वहीं मंगलवार से प्रदेश के रेड जोन वाले 19 जिलों में भी इसकी शुरुआत की गई है.

लखनऊ में 9 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले चार मूल्यांकन केंद्र थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के लिए इसकी संख्या बढ़ाकर 9 की गई है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सभी नियमों का पालन करते हुए शुरू कराया गया है.

प्रदेश के रेड जोन वाले 19 जिलों में भी मूल्यांकन कार्य शुरू कराने के साथ ही शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी चुनौती परीक्षा परिणाम तैयार कराना है. राजधानी के राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडे ने बताया कि अगले 10 दिन में रेड जोन वाले सभी जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य राजधानी लखनऊ में भी शुरू हुआ. रेड जोन वाले प्रदेश के 19 जिलों में मूल्यांकन कार्य की शुरुआत की गई है.

कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो सका. पिछले दिनों प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में मूल्यांकन कार्य की शुरुआत कराई गई थी. वहीं मंगलवार से प्रदेश के रेड जोन वाले 19 जिलों में भी इसकी शुरुआत की गई है.

लखनऊ में 9 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले चार मूल्यांकन केंद्र थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के लिए इसकी संख्या बढ़ाकर 9 की गई है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सभी नियमों का पालन करते हुए शुरू कराया गया है.

प्रदेश के रेड जोन वाले 19 जिलों में भी मूल्यांकन कार्य शुरू कराने के साथ ही शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी चुनौती परीक्षा परिणाम तैयार कराना है. राजधानी के राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडे ने बताया कि अगले 10 दिन में रेड जोन वाले सभी जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.