ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की 3.19 करोड़ ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शुरू, 1.44 लाख परीक्षकों की लगी ड्यूटी - यूपी बोर्ड की ऑन्सर शीट

यूपी बोर्ड एग्जाम के ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शनिवार को शुरू हो गया. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेश भर में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. कुल 3.19 करोड़ ऑन्सर शीट के मूल्यांकन के लिए करीब 1.44 लाख परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 4:07 PM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया. पहले दिन सुबह 10:00 बजे से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पहले डीएचई की मीटिंग हुई, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी गई. मीटिंग के दौरान मानकों को गंभीरता से लागू करने का निर्देश दिया गया.

यूपी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के बाद बिना किसी बाधा के बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी लक्ष्य रखा है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पहले दिन सभी उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) को 20-20 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना था. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएचई को कॉपियों का सैंपल परीक्षकों के साथ साझा करना था. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में बने मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन उप प्रधान परीक्षकों ने इसी प्रक्रिया को पूरा किया. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन रविवार को सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. यूपी बोर्ड ने अगले 10 दिनों में मूल्यांकन पूरा कराने का लक्ष्य रखा है.

Evaluation of answer sheets
परीक्षकों को अगले 10 दिनों में 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच करनी है.
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद जितने भी छात्रों के अंक जीरो होंगे या 90 फ़ीसदी से अधिक होंगे, उनकी कॉपियां उप प्रधान परीक्षक दोबारा चेक करेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके लिए 89,698 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए हैं. इस प्रकार कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.पढ़ें : Cheating In UP Board Exam: छोटी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी बड़ी बहन, ऐसे पकड़ी गई

लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ऑन्सर शीट का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया. पहले दिन सुबह 10:00 बजे से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पहले डीएचई की मीटिंग हुई, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी गई. मीटिंग के दौरान मानकों को गंभीरता से लागू करने का निर्देश दिया गया.

यूपी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के बाद बिना किसी बाधा के बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी लक्ष्य रखा है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पहले दिन सभी उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) को 20-20 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना था. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएचई को कॉपियों का सैंपल परीक्षकों के साथ साझा करना था. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में बने मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन उप प्रधान परीक्षकों ने इसी प्रक्रिया को पूरा किया. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन रविवार को सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. यूपी बोर्ड ने अगले 10 दिनों में मूल्यांकन पूरा कराने का लक्ष्य रखा है.

Evaluation of answer sheets
परीक्षकों को अगले 10 दिनों में 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच करनी है.
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद जितने भी छात्रों के अंक जीरो होंगे या 90 फ़ीसदी से अधिक होंगे, उनकी कॉपियां उप प्रधान परीक्षक दोबारा चेक करेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके लिए 89,698 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए हैं. इस प्रकार कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.पढ़ें : Cheating In UP Board Exam: छोटी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी बड़ी बहन, ऐसे पकड़ी गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.