ETV Bharat / state

बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के सैकड़ों वाहन - आरटीओ लखनऊ

ईटीवी भारत ने शहरभर में दौड़ रहे नगर निगम के वाहनों की पड़ताल की तो सामने आया कि तमाम वाहन आरटीओ में रजिस्टर्ड ही नहीं हैं. नगर निगम में अनफिट वाहनों की भरमार है. एचएसआरपी तो किसी में देखने को ही नहीं मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:59 AM IST

बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के सैकड़ों वाहन. देखें पूरी खबर

लखनऊ : नगर निगम के कूड़ा ढोने वाले और साफ-सफाई करने वाले सैकड़ों वाहन बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर चल रहे हैं. इन वाहनों की फिटनेस के लिए परिवहन विभाग की तरफ से चार माह पहले नोटिस भी जारी हुई, लेकिन नगर निगम पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. राजधानी में संचालित नगर निगम के 831 वाहनों की फिटनेस ही नहीं है जबकि 700 वाहनों में से 100 वाहन तो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं. इतना ही नहीं ज्यादातर वाहनों पर हाई सिक्योरिटा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) तो छोड़िए नंबर तक नहीं पड़े हैं. अब परिवहन विभाग इन वाहनों पर कार्रवाई करेगा.

नगर निगम के अनफिट वाहन.
नगर निगम के अनफिट वाहन.



प्रदूषण रोकने के जिम्मेदार ही प्रदूषित कर रहे पर्यावरण : नगर निगम के ऐसे वाहन जो पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव करते हैं. इसके अलावा जमीन पर पानी का छिड़काव करते हैं, लेकिन अब यही वाहन पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. वजह है कि कि यह खुद ही फिट नहीं हैं. अनफिट वाहन धुआं फेंककर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा यह अनफिट वाहन दुर्घटना का भी बड़ा कारण बन सकते हैं.


नगर निगम के अनफिट वाहन.
नगर निगम के अनफिट वाहन.

आखिर कैसे चल रहे ऐसे वाहन : चार पहिया कूड़ा ढोने वाले छोटे वाहन हों, ट्रैक्टर हों, जेसीबी हों या फिर बुलडोजर नगर निगम के ज्यादातर वाहन अनफिट ही हैं. इनमें अधिकतर वाहनों पर नंबर हैं ही नहीं. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के बारे में तो नगर निगम सोच भी नहीं रहा है. नगर निगम के ही अधिकारी मानते हैं कि तकरीबन 100 वाहन ऐसे हैं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, लेकिन वह संचालित किए जा रहे हैं. अब ऐसे में सवाल उठना लाजिम है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही ऐसे वाहन सड़क पर कैसे चल सकते हैं? नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे.

एचएसआरपी नहीं तो 5000 के चालान की व्यवस्था : सरकार की तरफ से ऐसे वाहन जिनमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अब तक नहीं लगी है, उन पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश है. वाहन में एचएसआरपी न लगे होने पर ₹5000 के जुर्माने का प्रावधान है. अगर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस नगर निगम के वाहनों का एचएसआरपी न लगे होने पर ही चालान करने लगे तो ज्यादातर वाहन चालान के दायरे में आएंगे. इससे नगर निगम को तो काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

सैकड़ों वाहनों का नहीं जमा है टैक्स : नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों को परिवहन विभाग की तरफ से टैक्स में छूट मिली हुई है. इन पर किसी तरह का टैक्स नहीं वसूला जाता है, लेकिन कूड़ा गाड़ी के अलावा अन्य किसी भी श्रेणी की जो भी गाड़ियां संचालित हो रही हैं उन पर टैक्स वसूलने का प्रावधान है, लेकिन नगर निगम में सैकड़ों ऐसी गाड़ियां हैं जिनका टैक्स भी जमा नहीं है. नगर निगम की तरफ से वाहनों का टैक्स जमा करने से परिवहन विभाग को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है. अब परिवहन विभाग की तरफ से नगर निगम से टैक्स वसूली की तैयारी की जा रही है.





यह भी पढ़ें : RG On Opposition Unity : विपक्षी एकता पर बोले राहुल- पार्टियां एकजुट हैं, चुनावी 'लेन-देन' पर चल रही है बातचीत

बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे नगर निगम के सैकड़ों वाहन. देखें पूरी खबर

लखनऊ : नगर निगम के कूड़ा ढोने वाले और साफ-सफाई करने वाले सैकड़ों वाहन बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर चल रहे हैं. इन वाहनों की फिटनेस के लिए परिवहन विभाग की तरफ से चार माह पहले नोटिस भी जारी हुई, लेकिन नगर निगम पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. राजधानी में संचालित नगर निगम के 831 वाहनों की फिटनेस ही नहीं है जबकि 700 वाहनों में से 100 वाहन तो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं. इतना ही नहीं ज्यादातर वाहनों पर हाई सिक्योरिटा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) तो छोड़िए नंबर तक नहीं पड़े हैं. अब परिवहन विभाग इन वाहनों पर कार्रवाई करेगा.

नगर निगम के अनफिट वाहन.
नगर निगम के अनफिट वाहन.



प्रदूषण रोकने के जिम्मेदार ही प्रदूषित कर रहे पर्यावरण : नगर निगम के ऐसे वाहन जो पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव करते हैं. इसके अलावा जमीन पर पानी का छिड़काव करते हैं, लेकिन अब यही वाहन पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. वजह है कि कि यह खुद ही फिट नहीं हैं. अनफिट वाहन धुआं फेंककर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा यह अनफिट वाहन दुर्घटना का भी बड़ा कारण बन सकते हैं.


नगर निगम के अनफिट वाहन.
नगर निगम के अनफिट वाहन.

आखिर कैसे चल रहे ऐसे वाहन : चार पहिया कूड़ा ढोने वाले छोटे वाहन हों, ट्रैक्टर हों, जेसीबी हों या फिर बुलडोजर नगर निगम के ज्यादातर वाहन अनफिट ही हैं. इनमें अधिकतर वाहनों पर नंबर हैं ही नहीं. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के बारे में तो नगर निगम सोच भी नहीं रहा है. नगर निगम के ही अधिकारी मानते हैं कि तकरीबन 100 वाहन ऐसे हैं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, लेकिन वह संचालित किए जा रहे हैं. अब ऐसे में सवाल उठना लाजिम है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही ऐसे वाहन सड़क पर कैसे चल सकते हैं? नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे.

एचएसआरपी नहीं तो 5000 के चालान की व्यवस्था : सरकार की तरफ से ऐसे वाहन जिनमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अब तक नहीं लगी है, उन पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश है. वाहन में एचएसआरपी न लगे होने पर ₹5000 के जुर्माने का प्रावधान है. अगर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस नगर निगम के वाहनों का एचएसआरपी न लगे होने पर ही चालान करने लगे तो ज्यादातर वाहन चालान के दायरे में आएंगे. इससे नगर निगम को तो काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

सैकड़ों वाहनों का नहीं जमा है टैक्स : नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों को परिवहन विभाग की तरफ से टैक्स में छूट मिली हुई है. इन पर किसी तरह का टैक्स नहीं वसूला जाता है, लेकिन कूड़ा गाड़ी के अलावा अन्य किसी भी श्रेणी की जो भी गाड़ियां संचालित हो रही हैं उन पर टैक्स वसूलने का प्रावधान है, लेकिन नगर निगम में सैकड़ों ऐसी गाड़ियां हैं जिनका टैक्स भी जमा नहीं है. नगर निगम की तरफ से वाहनों का टैक्स जमा करने से परिवहन विभाग को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है. अब परिवहन विभाग की तरफ से नगर निगम से टैक्स वसूली की तैयारी की जा रही है.





यह भी पढ़ें : RG On Opposition Unity : विपक्षी एकता पर बोले राहुल- पार्टियां एकजुट हैं, चुनावी 'लेन-देन' पर चल रही है बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.