लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए पीएफ घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने यूपीपीसीएल के तात्कालिक अध्यक्ष आलोक कुमार से पूछताछ की है. बुधवार को ईओडब्लू की टीम आलोक कुमार के गौतम पल्ली स्थित आवास पर पहुंची, जहां पर पीएफ घोटाले की रकम को डीएचएलएफ में निवेश करने को लेकर सवाल जवाब किए.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के पीएफ फंड के 22 सौ करोड़ रुपये दीवान हाउसिंग फाइनेंस डीएचएलएफ में नियम विरुद्ध निवेश करने का मामला उजागर हुआ था, जिसके बाद कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डूबता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू कर रही है.
ईओडब्ल्यू इससे पहले भी यूपीपीसीएल में तैनात तात्कालिक अधिकारियों से पूछताछ की थी. पिछले कुछ दिनों पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने यूपीपीसीएल के तात्कालिक अध्यक्ष संजय अग्रवाल से दिल्ली में पूछताछ की थी.
इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा, तात्कालिक सचिव वित्त सुधांशु द्विवेदी सहित निजी फर्म के कई चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ कर चुकी है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए घोटाले को लेकर ईओडब्लू ने कई अहम सुराग भी जुटाए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द कई अन्य लोगों से भी पूछताछ करने के लिए पहुंच सकती है.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: बीजेपी सांसद NRC और CAA पर कर रहे थे जागरूक, खुद थी आधी-अधूरी जानकारी