लखनऊ : उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल्स सोसायटी के अधीन संचालित कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ व गोरखपुर में बने नवनिर्मित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में अगले सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 24 दिसंबर को आयोजित होगा. इन दोनों सैनिक स्कूलों में प्रवेश के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन प्रक्रिया बीते 10 सितंबर से चल रही है. इन दोनों विद्यालयों में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रहा है. विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2023 निर्धारित किया गया है. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भारतीय सशस्त्र सेनाओं में अधिकारी पद के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के चुने हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है.
कक्षा 6 व 9 में मिलता है छात्र व छात्राओं को प्रवेश का मौका
लखनऊ सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राकेश राघव ने बताया लखनऊ और गोरखपुर में संचालित हो रहे इन सैनिक स्कूलों में छात्रों को कक्षा 6 9 में प्रवेश का मौका मिलता है. इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों को पहले लिखित परीक्षा में बैठना होता है. लिखित परीक्षा में मेरिट के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और मेडिकल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा. तीनों ही परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर इन विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा.
प्रधानाचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ और गोरखपुर में कक्षा 6 में केवल बालकों को प्रवेश मिलेगा. जबकि कक्षा 9 में बालक और बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा. आवेदन पत्र, प्रवेश परीक्षा शुल्क एवं प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही भरे एवं डाउनलोड किए जाएंगे. डाक एवं अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
सैनिक स्कूल में 25 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, प्रवेश के लिए देना होगा यह शुल्क