ETV Bharat / state

नवाबी शहर पर चढ़ा नए साल का खुमार

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. साल 2020 के आखिरी दिन, कई लोग घरों से निकलकर घंटाघर पहुंचे. साल 2020 को विदा करते हुए लोगों ने उम्मीद जताई की नया साल 2021 देश और पूरे विश्व के लिए अच्छा साबित होगा.

लखनऊ में नए साल का जश्न
लखनऊ में नए साल का जश्न
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नए साल के स्वागत के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग शाम होते ही शहर की एतिहासिक स्थल घंटाघर पहुंचने लगे हैं. लोग यहां घुड़सवारी करते नजर आये. लोगों का कहा कि 2020 कोविड-19 के वजह से पूरी तरह से फीका रहा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2021 देश और पूरे विश्व के लिए अच्छा साबित होगा.

नए साल को लेकर लखनऊ वासियों में उत्साह.
साल 2020 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कोविड-19 महमारी के चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. लॉकडाउन के बाद लोग घरों में कैद हो गए थे. धीरे-धीरे जनजीवन अब सामान्य हो गया है. राजधानी लखनऊ में लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. शहर की पर्यटन स्थलों पर लोग पहुंचने लगे हैं.लखनऊ की रहने वाली जैनी ने बताया कि नए वर्ष के स्वागत के लिए हम लोग घंटा घर आए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 कोविड-19 के वजह से पूरी तरह से फीका रहा, लेकिन इस बार 2021 देश और पूरे विश्व के लिए अच्छा हो.वहीं रवि ने बताया कि 2020 कई विवादों के वजह से जाना गया. सीएए एनआरसी के वजह से कई जगह आगजनी हुई. कोविड-19 के वजह से करीब 18 लाख लोगों की मौत हो गई. लोग लॉकडाउन में घरों में बंद हो गए. वहीं 2020 ने लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का भी काम किया, जो व्यस्तता के कारण एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते थे उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नए साल के स्वागत के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग शाम होते ही शहर की एतिहासिक स्थल घंटाघर पहुंचने लगे हैं. लोग यहां घुड़सवारी करते नजर आये. लोगों का कहा कि 2020 कोविड-19 के वजह से पूरी तरह से फीका रहा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2021 देश और पूरे विश्व के लिए अच्छा साबित होगा.

नए साल को लेकर लखनऊ वासियों में उत्साह.
साल 2020 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कोविड-19 महमारी के चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. लॉकडाउन के बाद लोग घरों में कैद हो गए थे. धीरे-धीरे जनजीवन अब सामान्य हो गया है. राजधानी लखनऊ में लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. शहर की पर्यटन स्थलों पर लोग पहुंचने लगे हैं.लखनऊ की रहने वाली जैनी ने बताया कि नए वर्ष के स्वागत के लिए हम लोग घंटा घर आए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 कोविड-19 के वजह से पूरी तरह से फीका रहा, लेकिन इस बार 2021 देश और पूरे विश्व के लिए अच्छा हो.वहीं रवि ने बताया कि 2020 कई विवादों के वजह से जाना गया. सीएए एनआरसी के वजह से कई जगह आगजनी हुई. कोविड-19 के वजह से करीब 18 लाख लोगों की मौत हो गई. लोग लॉकडाउन में घरों में बंद हो गए. वहीं 2020 ने लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का भी काम किया, जो व्यस्तता के कारण एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते थे उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.