लखनऊ : एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. सातों दिन 24 घंटे यहां पर खाने की व्यवस्था होगी. स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हो गई है. 15 रुपये की चाय से लेकर 300 रुपये तक के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेल की बोगी में बने रेस्टोरेंट बेहद खूबसूरत हैं जो यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्लान इसी तरह अन्य स्टेशनों पर भी रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को 24 घंटे खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराना है.
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री खाने-पीने के सामान के लिए अभी तक इधर-उधर भटकते रहते थे, लेकिन उन्हें अपनी पसंद का खाना नहीं मिल पाता था. अब यात्रियों की यह समस्या दूर हो गई है. गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते हैं. अब इन यात्रियों को नाश्ते और खाने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत ही नहीं होगी. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही ट्रेन के कोच के अंदर बना रेस्टोरेंट उनकी खाने-पीने की सभी जरूरतों को पूरा करेगा, वह भी उचित दर पर. रेल कोच रेस्टोरेंट में 70 यात्रियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. बेहद आरामदायक सीटें इस रेस्टोरेंट में लगाई गई हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में म्यूजिक की धुन के साथ यात्री खाने का लुत्फ उठा सकेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की यह योजना है कि यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही साफ सुथरा और बेहतर भोजन मिल सके. इसके लिए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर इस रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. इसके बाद सिधौली और बक्शी का तालाब में भी स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण हो रहा है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार कराया जा रहा है. गोमती नगर जैसे इलाके में लोग साफ सुथरा खाना इस रेल कोच रेस्टोरेंट में खा सकेंगे. यात्रियों के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा.
विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा बोझ कम