ETV Bharat / state

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ उठा सकेंगे सूफी संगीत का लुत्फ

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जा रहे लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाओं के साथ खानपान सेवा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. रेल कोच रेस्टोरेंट के जरिए मुसाफिर को लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने के साथ सूफी संगीत का इंतजाम करने की योजना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 7:55 PM IST

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लखनऊ : एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. सातों दिन 24 घंटे यहां पर खाने की व्यवस्था होगी. स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हो गई है. 15 रुपये की चाय से लेकर 300 रुपये तक के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेल की बोगी में बने रेस्टोरेंट बेहद खूबसूरत हैं जो यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्लान इसी तरह अन्य स्टेशनों पर भी रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को 24 घंटे खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराना है.


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट.
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट.

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री खाने-पीने के सामान के लिए अभी तक इधर-उधर भटकते रहते थे, लेकिन उन्हें अपनी पसंद का खाना नहीं मिल पाता था. अब यात्रियों की यह समस्या दूर हो गई है. गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते हैं. अब इन यात्रियों को नाश्ते और खाने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत ही नहीं होगी. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही ट्रेन के कोच के अंदर बना रेस्टोरेंट उनकी खाने-पीने की सभी जरूरतों को पूरा करेगा, वह भी उचित दर पर. रेल कोच रेस्टोरेंट में 70 यात्रियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. बेहद आरामदायक सीटें इस रेस्टोरेंट में लगाई गई हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में म्यूजिक की धुन के साथ यात्री खाने का लुत्फ उठा सकेंगे.

ऐसा है रेल कोच रेस्टोरेंट.
ऐसा है रेल कोच रेस्टोरेंट.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की यह योजना है कि यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही साफ सुथरा और बेहतर भोजन मिल सके. इसके लिए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर इस रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. इसके बाद सिधौली और बक्शी का तालाब में भी स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण हो रहा है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार कराया जा रहा है. गोमती नगर जैसे इलाके में लोग साफ सुथरा खाना इस रेल कोच रेस्टोरेंट में खा सकेंगे. यात्रियों के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा.



यह भी पढ़ें : Railway News : लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियत

विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा बोझ कम

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लखनऊ : एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. सातों दिन 24 घंटे यहां पर खाने की व्यवस्था होगी. स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हो गई है. 15 रुपये की चाय से लेकर 300 रुपये तक के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेल की बोगी में बने रेस्टोरेंट बेहद खूबसूरत हैं जो यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्लान इसी तरह अन्य स्टेशनों पर भी रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को 24 घंटे खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराना है.


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट.
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट.

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री खाने-पीने के सामान के लिए अभी तक इधर-उधर भटकते रहते थे, लेकिन उन्हें अपनी पसंद का खाना नहीं मिल पाता था. अब यात्रियों की यह समस्या दूर हो गई है. गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री आते हैं. अब इन यात्रियों को नाश्ते और खाने के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत ही नहीं होगी. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही ट्रेन के कोच के अंदर बना रेस्टोरेंट उनकी खाने-पीने की सभी जरूरतों को पूरा करेगा, वह भी उचित दर पर. रेल कोच रेस्टोरेंट में 70 यात्रियों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. बेहद आरामदायक सीटें इस रेस्टोरेंट में लगाई गई हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में म्यूजिक की धुन के साथ यात्री खाने का लुत्फ उठा सकेंगे.

ऐसा है रेल कोच रेस्टोरेंट.
ऐसा है रेल कोच रेस्टोरेंट.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की यह योजना है कि यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही साफ सुथरा और बेहतर भोजन मिल सके. इसके लिए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर इस रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. इसके बाद सिधौली और बक्शी का तालाब में भी स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण हो रहा है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार कराया जा रहा है. गोमती नगर जैसे इलाके में लोग साफ सुथरा खाना इस रेल कोच रेस्टोरेंट में खा सकेंगे. यात्रियों के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा.



यह भी पढ़ें : Railway News : लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियत

विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा बोझ कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.