ETV Bharat / state

छात्र के अपहरण की सूचना फर्जी, पुछताछ के लिए साथ ले गई थी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुटी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी.
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 12:28 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 3:10 PM IST

00:18 January 27

लखनऊ में पुलिस को एक युवक के अपहरण होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो अपहरण की बात झूठी निकली.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का अपहरण होने की पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो अपहरण की बात झूठी निकली. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि युवक को अलीगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने ले गई है. युवक के दोस्तों ने उसका नंबर बंद होने के बाद पुलिस को अपहरण होने की जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा की है. जहां पर अमेठी का रहने वाला 20 वर्षीय अभिनव उपाध्याय हॉस्टल में रहकर क्रिकेट का अभ्यास करता है. साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी भी कर रहा है. अभिनव के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार अज्ञात लोगों ने उसके दोस्त का अपहरण कर लिया है. अपहरण होने के बाद उसका फोन बंद आ रहा है. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर इस मामले में गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आई.

सरोजनी नगर इंस्पेक्टर नवींद्र सिंह ने बताया कि अभिनव उपाध्याय के अपहरण होने की उसके दोस्तों द्वारा सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी गई थी. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की गई तो अपहरण की सूचना फर्जी निकली. पुलिस जांच में सामने आया कि अभिनव का अपहरण नहीं किया गया है बल्कि उसको अलीगंज थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

00:18 January 27

लखनऊ में पुलिस को एक युवक के अपहरण होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो अपहरण की बात झूठी निकली.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का अपहरण होने की पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो अपहरण की बात झूठी निकली. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि युवक को अलीगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने ले गई है. युवक के दोस्तों ने उसका नंबर बंद होने के बाद पुलिस को अपहरण होने की जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा की है. जहां पर अमेठी का रहने वाला 20 वर्षीय अभिनव उपाध्याय हॉस्टल में रहकर क्रिकेट का अभ्यास करता है. साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी भी कर रहा है. अभिनव के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार अज्ञात लोगों ने उसके दोस्त का अपहरण कर लिया है. अपहरण होने के बाद उसका फोन बंद आ रहा है. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर इस मामले में गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आई.

सरोजनी नगर इंस्पेक्टर नवींद्र सिंह ने बताया कि अभिनव उपाध्याय के अपहरण होने की उसके दोस्तों द्वारा सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी गई थी. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की गई तो अपहरण की सूचना फर्जी निकली. पुलिस जांच में सामने आया कि अभिनव का अपहरण नहीं किया गया है बल्कि उसको अलीगंज थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.