लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को अचानक ही महानगर स्थित सुभाष पार्क विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उपकेंद्र पर तमाम अव्यवस्थाएं देख उर्जा मंत्री का पारा चढ़ गया और वे अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने जमकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
उपकेंद्र के कई फीडर का लाइन लॉस काफी ज्यादा था, जिसे जल्द से जल्द कम करने के ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए. इसके अलावा उपकेंद्र पर जेई के कमरे में जमा मीटरों को देख और कई अन्य खामियों को पकड़कर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.
10 प्रतिशत लाइन लॉस लाने के दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों अचानक ही निरीक्षण करने उपकेंद्रों पर पहुंच रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने सरोसा भरोसा उपकेंद्र का निरीक्षण किया था और बुधवार को वह महानगर स्थित बिजलीघर पर पहुंच गए. इस उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री ने एटीसी लॉसेस 14.7% को 10% से कम करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि उपकेंद्र का फीडर हाई लॉस फीडर है. वर्तमान में 37% से 20% तक लाइन लॉस लाया गया है, लेकिन एटीसी लॉस इस माह के अंत तक 10% से कम पर आ जाना चाहिए.
डाटा भी नहीं था अपडेट
ऊर्जा मंत्री उपकेंद्र का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने डाटा अपडेट न होने पर अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी को डांट लगाई. उपकेंद्र में बिलिंग काउंटर पर गंदगी फैली हुई देख ऊर्जा मंत्री नाराज हो गए. अवर अभियंता के कमरे में चीजें अस्त- व्यस्त थीं. कंट्रोल रूम में बिजली बॉक्स खुले हुए पड़े थे. तार अव्यवस्थित रूप से फैले हुए थे, जिनको व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. इसके बाद अधिशासी अभियंता महानगर द्वारा उपकेंद्र का नियमित निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं किए जाने पर भी उन्होंने काफी नाराजगी जताई.
रजिस्टर में नहीं थी एंट्री
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने पाया कि उपकेंद्र के रजिस्टर में एंट्री भी पूरी नहीं थी. सब स्टेशन डैशबोर्ड में बहुत फील्ड खाली पड़े थे. लोड बैलेंस की सूचना नहीं भरी गई थी. डेशबोर्ड में यह अंकित नहीं किया गया था कि कितने ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग की गई है. अवर अभियंता के कमरे में उतरे हुए पुराने मीटर रखे हुए थे, जिन्हें स्टोर में जमा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया कि मीटर बदलने के बाद शीघ्र ही उन्हें स्टोर में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सब-स्टेशन के बाहर खड़े ट्रॉली ट्रांसफार्मर से काफी तेल फैलने पर उन्होंने ट्रॉली की जर्जर स्थिति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.