ETV Bharat / state

विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी 24 घंटे चालू रखें मोबाइल: ऊर्जा मंत्री - विद्युत मांग में लगातार बढ़ोत्तरी

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये.

etv bharat
अधिकारी 24 घंटे चालू रखें मोबाइल: ऊर्जा मंत्री
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी विद्युत व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए रात में पेट्रोलिंग करें. इसके साथ ही अपना मोबाइल 24X7 घंटे चालू रखें. जिससे विद्युत शिकायतों आदि की सूचनाएं उन्हें समय से प्राप्त हो सकें. उन्होंने उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बढ़ रही गर्मियों में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए वितरण निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति में अगर कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है, तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाये. इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री की उपलब्धता रहे.

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गर्मी के दिनों में बिजली के तारों के टूटने की वजह से फसलों के नुकसान की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इसी तरह ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ने की वजह से इसके क्षतिग्रस्त/फूंकने की समस्याओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा हो रही है. इन सभी बिन्दुओं पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें- गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी, सीएम योगी नाराज

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में गर्मी के कारण विद्युत मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसी स्थिति में अगर किसी कार्मिक का मोबाइल बंद होने या न उठाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर प्रदेश सरकार को बर्दाश्त नहीं होगा. प्रदेश सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो. इसके लिए लगातार प्रयास किये जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी विद्युत व्यवस्था की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए रात में पेट्रोलिंग करें. इसके साथ ही अपना मोबाइल 24X7 घंटे चालू रखें. जिससे विद्युत शिकायतों आदि की सूचनाएं उन्हें समय से प्राप्त हो सकें. उन्होंने उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बढ़ रही गर्मियों में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए वितरण निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति में अगर कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है, तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाये. इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री की उपलब्धता रहे.

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गर्मी के दिनों में बिजली के तारों के टूटने की वजह से फसलों के नुकसान की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इसी तरह ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ने की वजह से इसके क्षतिग्रस्त/फूंकने की समस्याओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा हो रही है. इन सभी बिन्दुओं पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारी विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें- गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी, सीएम योगी नाराज

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में गर्मी के कारण विद्युत मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसी स्थिति में अगर किसी कार्मिक का मोबाइल बंद होने या न उठाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर प्रदेश सरकार को बर्दाश्त नहीं होगा. प्रदेश सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो. इसके लिए लगातार प्रयास किये जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.