लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, ओवरलोड व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर पर शीघ्र ध्यान देने के साथ जर्जर एवं झूलते हुए विद्युत तारों को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं. खासतौर पर गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस पर पांच सूत्री कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को वर्तमान विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों की स्थिति, विद्युत लाइनों के रख-रखाव और टूटे तारों की समस्याओं से निपटने के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने विद्युत आपूर्ति को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए पांच सूत्री कार्य योजना बना कर उस पर अमल करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:वाह रे बिजली विभाग! सैकड़ों की बिजली जलाने पर भेजा लाखों का बिल
ये हैं पांच सूत्री कार्ययोजना :
- क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को तत्काल रिपेयर करने की व्यवस्था
- ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में इसके शीघ्र बदले जाने की व्यवस्था
- ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए ट्रांसफार्मर की गुणवत्तापूर्ण मेंटिनेंस की व्यवस्था
- प्रदेश के हर कोने में जरूरत के अनुसार ट्रांसफार्मर को उपलब्ध कराने की व्यवस्था
- गर्मी के मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की व्यवस्था
ऊर्जा मंत्री ने गर्मी के दिनों में बिजली के तार टूटकर गिरने से होने वाली घटनाओं व किसानों की फसलों के जलने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कर्मचारी और अधिकारी काफी सतर्कता बरतें. फिर भी अगर ऐसी कोई घटना घटती है तुरंत इसका संज्ञान लें और उपयुक्त कदम उठाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप