लखनऊ: केजीएमयू में प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार के साथ तीन दिन पहले हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुए एनकाउंटर के दोनों आरोपी बाराबंकी भागने की फिराक में थे, लेकिन नाकाबंदी के चलते यह बाराबंकी नहीं भाग सके.
लूट का खुलासा करने के लिए लगाई गई थीं 26 टीमें
डॉक्टर के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करने को 26 टीमें लगाई गई थीं, जिनमें से 10 टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थीं, जबकि 12 टीमें लोकल स्तर पर गांव-गांव जाकर अपराधियों के बारे में सूचना इकट्ठा कर रही थी.
पुलिस एनकाउंटर में दो गिरफ्तार
शनिवार को सूचना मिली कि दोनों बदमाश डॉक्टर से लूटी हुई कार के साथ दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जिसके बाद उनकी घेराबंदी की गई. तभी पुलिस को देख कर बदमाशों ने फायर किया, जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई. फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है जो गंभीर रूप से घायल हुआ है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से लूटी गई कार भी बरामद कर ली गई है.
आरोपियों को ढूंढ रही थी पुलिस
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि तीन दिन पहले केजीएमयू प्रोफेसर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उनकी कार और मोबाइल लूट कर अपराधी फायर करते हुए भाग निकले थे. गोली प्रोफेसर की कमर को छूते हुए निकल गई थी. घटना के बाद 26 टीमें बनाई गईं थी, जिनमें से 10 टीमों को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए लगाया गया था. वहीं लोकल इनपुट प्राप्त करने के लिए 12 अन्य टीमें लगाई गई थी, जिन्होंने 78 गांव में पूछताछ की, जिससे आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके.