ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार - lucknow latest news

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बादमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान लुटेरे आसिफ को पुलिस की गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया.

etv bharat
गाजीपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 3:37 PM IST

लखनऊ. राजधानी के गाजीपुर थाना अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा पर सुबह करीब 3:30 बजे लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त पॉलिटेक्निक चौराहे के रास्ते से निकल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को रोक लिया. अभियुक्तों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें एक अभियुक्त नसीम उर्फ नदीम के पैर में गोली लग गयी.

लुटेरे नसीम और उसके साथी आसिफ ने गुरुवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र में तमंचा दिखाकर किराना व्यापारी अमित जैन से लूटपाट की थी. व्यापारी अमित जैन ने इसकी सूचना गाजीपुर पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालते हुए अभियुक्तों की पहचान की. रविवार सुबह करीब 3:30 बजे मुखबिर से सूचना मिलने ही पॉलिटेक्निक चौराहा पर पुलिस ने हथियार से लैस बदमाशों को रोक लिया.

पुलिस के रोकने पर अभियुक्तों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक अभियुक्त नसीम उर्फ नदीम के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा अभियुक्त आसिफ बाइक गिरते ही भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें..

गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि यह दोनों भाई गोड़ा से आकर लखनऊ में घटनाओं का अंजाम देकर फरार हो जाते थे. उन्होंने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

इन अभियुक्तों के द्वारा बीते गुरुवार को किराना व्यापारी अमित जैन को तमंचा दिखाकर लूट की गई थी. जो एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इसे लेकर पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर मुठभेड़ के दौरान आज दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. राजधानी के गाजीपुर थाना अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा पर सुबह करीब 3:30 बजे लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त पॉलिटेक्निक चौराहे के रास्ते से निकल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को रोक लिया. अभियुक्तों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें एक अभियुक्त नसीम उर्फ नदीम के पैर में गोली लग गयी.

लुटेरे नसीम और उसके साथी आसिफ ने गुरुवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र में तमंचा दिखाकर किराना व्यापारी अमित जैन से लूटपाट की थी. व्यापारी अमित जैन ने इसकी सूचना गाजीपुर पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालते हुए अभियुक्तों की पहचान की. रविवार सुबह करीब 3:30 बजे मुखबिर से सूचना मिलने ही पॉलिटेक्निक चौराहा पर पुलिस ने हथियार से लैस बदमाशों को रोक लिया.

पुलिस के रोकने पर अभियुक्तों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक अभियुक्त नसीम उर्फ नदीम के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा अभियुक्त आसिफ बाइक गिरते ही भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें..

गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि यह दोनों भाई गोड़ा से आकर लखनऊ में घटनाओं का अंजाम देकर फरार हो जाते थे. उन्होंने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

इन अभियुक्तों के द्वारा बीते गुरुवार को किराना व्यापारी अमित जैन को तमंचा दिखाकर लूट की गई थी. जो एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इसे लेकर पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर मुठभेड़ के दौरान आज दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.