ETV Bharat / state

Employment Fair In Lucknow : युवाओं के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा, जानिए कितने का मिलेगा पैकेज - वृहद रोजगार मेले का आयोजन

लखनऊ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज (Employment Fair In Lucknow) में 31 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में 21 कंपनियां 2278 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी.

dsf
sdf
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 3:02 PM IST

लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में 31 अक्टूबर को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन (Government Industrial Training Institute) विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्रदेश की 21 कंपनियों की तरफ से कुल 2278 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. युवाओं को रोजगार देने आने वाली कंपनियों में ज्यादातर राजधानी में ही जॉब का ऑफर कर रही हैं तो वहीं कुछ कंपनियां पूरे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात व हरियाणा के लिए भी नौकरियां का ऑफर देंगी.

21 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
21 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

31 अक्टूबर को आ रहीं कंपनियों में सबसे अधिक 315 पदों की वैकेंसी सनबीम ऑटो लिमिटेड, विक्टोरिया ऑटो लिमिटेड, मिलेनियम ऑटो, भूटानी मोटर्स और रिकको लिमिटेड की ओर से निकल गई है. इन सभी पदों के लिए आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं 250 पदों की वैकेंसी पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं या स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, वहीं इसके बाद आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड की ओर से 200 पदों की वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए मैकेनिकल प्रोडक्शन एंड ऑटोमोबाइल विषय से डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से 2019 से लेकर अब तक डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इन पदों के लिए जॉब का ऑफर दिया जाएगा.

18 वर्ष से 35 वर्ष वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि '31 अक्टूबर को लगने वाले रोजगार मेले में 21 कंपनियां आ रही हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक व डिप्लोमा करने वाला कोई अभ्यर्थी इस जॉब फेयर में हिस्सा ले सकता है. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जॉब फेयर में आ रही कंपनियां अब भारतीयों को आठ से लेकर 22500 प्रति माह की सैलरी ऑफर करेंगी. इस जॉब फेयर में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाहता है उसे बायोडाटा व सभी डॉक्यूमेंट के साथ आईटीआई अलीगंज में सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा.'

यह भी पढ़ें : रोजगार मेले में सीएम योगी ने कहा- रोजगार के बहुत अवसर हैं, बस उन्हें समझने और लोगों को तैयार करने की जरूरत

यह भी पढ़ें : 118 कंपनियां 10 हजार युवाओं को देंगी रोजगार, बस यहां पहुंचकर देना होगा साक्षात्कार

लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में 31 अक्टूबर को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन (Government Industrial Training Institute) विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्रदेश की 21 कंपनियों की तरफ से कुल 2278 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. युवाओं को रोजगार देने आने वाली कंपनियों में ज्यादातर राजधानी में ही जॉब का ऑफर कर रही हैं तो वहीं कुछ कंपनियां पूरे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात व हरियाणा के लिए भी नौकरियां का ऑफर देंगी.

21 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
21 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

31 अक्टूबर को आ रहीं कंपनियों में सबसे अधिक 315 पदों की वैकेंसी सनबीम ऑटो लिमिटेड, विक्टोरिया ऑटो लिमिटेड, मिलेनियम ऑटो, भूटानी मोटर्स और रिकको लिमिटेड की ओर से निकल गई है. इन सभी पदों के लिए आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं 250 पदों की वैकेंसी पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं या स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, वहीं इसके बाद आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड की ओर से 200 पदों की वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए मैकेनिकल प्रोडक्शन एंड ऑटोमोबाइल विषय से डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से 2019 से लेकर अब तक डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इन पदों के लिए जॉब का ऑफर दिया जाएगा.

18 वर्ष से 35 वर्ष वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि '31 अक्टूबर को लगने वाले रोजगार मेले में 21 कंपनियां आ रही हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक व डिप्लोमा करने वाला कोई अभ्यर्थी इस जॉब फेयर में हिस्सा ले सकता है. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जॉब फेयर में आ रही कंपनियां अब भारतीयों को आठ से लेकर 22500 प्रति माह की सैलरी ऑफर करेंगी. इस जॉब फेयर में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में जो भी अभ्यर्थी शामिल होना चाहता है उसे बायोडाटा व सभी डॉक्यूमेंट के साथ आईटीआई अलीगंज में सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा.'

यह भी पढ़ें : रोजगार मेले में सीएम योगी ने कहा- रोजगार के बहुत अवसर हैं, बस उन्हें समझने और लोगों को तैयार करने की जरूरत

यह भी पढ़ें : 118 कंपनियां 10 हजार युवाओं को देंगी रोजगार, बस यहां पहुंचकर देना होगा साक्षात्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.