लखनऊ : राजधानी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आईटीआई पास करने वाले युवकों को रोजगार पाने का अवसर दिया गया है. प्रशिक्षण संस्थान के अलीगंज स्थित परिसर में आगामी 9 और 10 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया आईटीआई पास करने वाले ज्यादा से ज्यादा युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया.
प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान ने बताया कि यह रोजगार मेला टाटा कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है. इसका ऑफलाइन आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान कंपनी की ओर से 10,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय के साथ प्लांट तक आवागमन की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के संबंध में व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.
यह रहेगा कार्यक्रम
- 9 सितंबर को फिटर, मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर जनरल और ऑटो बॉडी की परीक्षा होगी.
- 10 सितंबर को इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रानिक्स , मशीनिस्ट , ग्राइंडर व टर्नर की परीक्षा व साक्षात्कार होगा.
- इंटरव्यू के समय अपने सभी योग्यता के मूल दस्तावेजों व उनकी फोटो कापी और आधारकार्ड व फोटो के साथ सुबह 9:30 बजे परिसर में आना होगा.
यह रखी गई है शर्तें
- 18 से 28 वर्ष आयु वाले आइटीआइ में 60 फीसद अंक प्राप्त युवा मेले में हिस्सा ले सकते हैं.
- बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- ऐसे लोगों को ही शामिल किया जाएगा जो 90 दिनों के अंदर कंपनी की ओर से आयोजित मेले में भाग नहीं लिए होंगे.
उत्तर प्रदेश में आईटीआई संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. अगस्त तक आवेदन लिए गए हैं. इस प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा मेरिट के आधार पर किया जाएगा.