लखनऊ: राजधानी के सेवायोजन कार्यालय के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कंपनियों से संपर्क कर युवाओं के लिए नौकरी तलाश करें. इस संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सेवायोजन विभाग की सहायक निदेशक सुधा पांडेय ने बताया कि जो निर्देश मिले हैं, उनके मुताबिक हम लोगों को कम से कम दो कंपनियों से संपर्क करना है.
उन्होंने कहा कि हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग के साथ-साथ रोजगार मेला लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सुधा पांडेय ने जानकारी दी कि बेरोजगार sewayojan.up.nic.in या विभाग के एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 25 जून को पहला ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया गया था. 25 जून को आयोजित हुए ऑनलाइन रोजगार मेले में 320 पोस्ट के लिए 110 आवेदन किए गए थे. वहीं 4 कंपनियों ने सिर्फ 44 लोगों को रोजगार दिया है. इसके बाद 30 जून को हुए ऑनलाइन रोजगार मेले में 395 पदों के लिए 667 आवेदन किए गए थे. सौ निजी कंपनियों से सूचना मांगी गई थी. प्रदेश के करीब 956 सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से सीधे आवेदन किए जा सकेंगे. सेवायोजन विभाग की सहायक निदेशक सुधा पांडेय ने बताया कि आगे भी ऑनलाइन रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे.