लखनऊ : वेतन विसंगति को लेकर आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कृषि भवन पर शांतिपूर्वक धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा. इस धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.
आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सेवक चौहान और प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह रघुवंशी ने बताया कि आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कर्मचारियों के पिछले 7 महीने से 12 महीने के मानदेय को बजट की उपलब्धता होने के बावजूद नहीं दिया गया. प्रदेश के कई जिलों से आये कर्मियों ने कृषि भवन परिसर में शांतिपूर्वक धरना दिया. इसके उपरांत कृषि निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र सौंपा.
संगठन के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सेवक चौहान के नेतृत्व में 12 अक्टूबर को सभी जिला अध्यक्षों के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ना होने से एक बार फिर से ज्ञापन भेजा गया. उन्होंने बताया कृषि विभाग के कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा योजना कार्यरत कर्मचारियों खंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक और कंप्यूटर प्रोग्राम कार्य में पिछले 12 महीने से विभाग में सेवा दे रहे हैं. उनका कहना था कि पिछले 7 से 12 महीने का मानदेय अभी तक बाकी है. इसी को लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सोनिया की हुंकार, भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस
प्रदर्शन पर उतरे कर्मचारियों का कहना था, कि दिवाली का पर्व काफी पास आ गया है. कर्मचारियों को समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं. परिवार के भरण पोषण एवं विभागीय कार्यो के संचालन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने बकाया वेतन की मांग की है.