लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जल निगम के एक कर्मचारी ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है. मृतक कर्मचारी का नाम राम प्रकाश है. आरोप है कि 54 वर्षीय रामप्रकाश ने जल निगम के अधिशासी अभियंता की प्रताड़ना से तंग आकर फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. पुलिस को रामप्रकाश के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जल निगम के अधिशासी अभियंता कमलेश सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इंदिरानगर पुलिस ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पिता को फंदे पर लटका देख बेटी की निकली चींंख
घटना इंदिरानगर क्षेत्र के राजीव नगर की है. यहां के रहने वाले राम प्रकाश ने आत्महत्या कर ली. सुबह रामप्रकाश जब देर तक अपने कमरे बाहर नहीं आते तो उनकी बेटी शालिनी उन्हें जगाने कमरे में पहुंची. जहां उसने पिता रामप्रकाश को कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटके देखा. पिता को पंखे ले लटका देखकर उसकी चींख निकल गई. शोर सुनकर घर के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और राम प्रकाश को फंदे से उतार कर लोहिया अस्पताल पहुंचा. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची को जांच के दौरन कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है.
इसे भी पढ़ें: कानपुर में इंजीनियर ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि राम प्रकाश सीतापुर में जल निगम के आफिस में तैनात थे. उन्होंने सुसाइड नोट में अपने दफ्तर के अधिशासी अभियंता कमलेश सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि अधिशासी अभियंता ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था. इसके अलावा स्वजनों के बारे में लिखा है. मृतक की बेटी शालिनी ने बताया कि कुछ दिनों से उसके पिता आफिस के काम को लेकर काफी परेशान चल रहे थे. वह अक्सर तनाव में रहते थे. एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि राम प्रकाश की बेटी की तहरीर पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.