ETV Bharat / state

अब हर सोमवार को आयोजित होगा विद्युत समाधान दिवस - विद्युत समाधान सप्ताह

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदेश में विद्युत समाधान सप्ताह मनाया जाएगा.

विद्युत समाधान दिवस
विद्युत समाधान दिवस
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा(Energy Minister Arvind Kumar Sharma) के निर्देश पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदेश भर में विद्युत समाधान सप्ताह(Electrical Solutions Week) आयोजित किया गया था. सप्ताह भर में ही लाखों उपभोक्ताओं की शिकायतें बिजली विभाग को मिली और तमाम समस्याओं का समाधान भी किया गया. जिस अनुपात में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायतें आई हैं उस को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने हर सोमवार को विद्युत समाधान दिवस आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं.
यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि उपभोक्ताओं के समस्या का निराकरण के लिए अब ये फैसला लिया गया कि हर सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक सभी उपकेंद्रों पर विद्युत समाधान दिवस आयोजित किया जाए. इसमें उपभोक्ताओं की हर तरह की समस्याएं सुनी जाएं. हर उपकेंद्र पर एक पुस्तिका मौजूद रहे जिसमें पूरा ब्योरा अंकित किया जाए. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान जरूरी है, क्योंकि पिछले सात दिन में ही बड़ी संख्या में आई शिकायतें यह बताने के लिए काफी हैं कि उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है और समाधान पाना उनका अधिकार है.
यह भी पढे़ं:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के डीजी ने सुनी उपभोक्ताओं की समस्याएं, अफसरों को दिए ये निर्देश

यूपीपीसीएल चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि सभी डिस्कॉम को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने सख्त हिदायत भी दी है कि समाधान दिवस में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आजमगढ़ में विद्युत बिल वसूलने पहुंची टीम को ग्राम प्रधान ने बनाया बंधक, देखें Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा(Energy Minister Arvind Kumar Sharma) के निर्देश पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदेश भर में विद्युत समाधान सप्ताह(Electrical Solutions Week) आयोजित किया गया था. सप्ताह भर में ही लाखों उपभोक्ताओं की शिकायतें बिजली विभाग को मिली और तमाम समस्याओं का समाधान भी किया गया. जिस अनुपात में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायतें आई हैं उस को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने हर सोमवार को विद्युत समाधान दिवस आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं.
यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि उपभोक्ताओं के समस्या का निराकरण के लिए अब ये फैसला लिया गया कि हर सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक सभी उपकेंद्रों पर विद्युत समाधान दिवस आयोजित किया जाए. इसमें उपभोक्ताओं की हर तरह की समस्याएं सुनी जाएं. हर उपकेंद्र पर एक पुस्तिका मौजूद रहे जिसमें पूरा ब्योरा अंकित किया जाए. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान जरूरी है, क्योंकि पिछले सात दिन में ही बड़ी संख्या में आई शिकायतें यह बताने के लिए काफी हैं कि उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है और समाधान पाना उनका अधिकार है.
यह भी पढे़ं:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के डीजी ने सुनी उपभोक्ताओं की समस्याएं, अफसरों को दिए ये निर्देश

यूपीपीसीएल चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि सभी डिस्कॉम को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने सख्त हिदायत भी दी है कि समाधान दिवस में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढे़ं:आजमगढ़ में विद्युत बिल वसूलने पहुंची टीम को ग्राम प्रधान ने बनाया बंधक, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.