ETV Bharat / state

बिजली विभाग का आदेश, हर रोज सुबह 9:30 बजे दफ्तर पहुंचें अधिकारी

बिजली विभाग ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हर रोज सुबह 9:30 बजे दफ्तर पहुंचने का आदेश जारी किया है.

etv bharat
बिजली विभाग का आदेश
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:42 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सभी आधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे कार्यालय पहुंचने का आदेश जारी किया है. एमडी मध्यांचल ने आदेश जारी कर कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9:30 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित हो जाएं. कार्यालय से जाने का समय पहले की ही तरह रहेगा.

दरअसल, प्रबंध निदेशक ने यह आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को सही समय पर आने के निर्देश जारी कर रखे हैं. अक्सर औचक निरीक्षण में सामने आया कि ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर ही नहीं आते. इससे जनता को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सही समय पर दफ्तर आने वाले लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. उनके समय की बर्बादी होती है. लिहाजा, जब सरकार ने शिकंजा कसा तो विभाग के मुखिया भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने लगे हैं.

यह भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे हर रोज उपस्थित होने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि औचक निरीक्षण में अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना किसी प्रमाणिक कारण के अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्वयं उत्तरदाई होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सभी आधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे कार्यालय पहुंचने का आदेश जारी किया है. एमडी मध्यांचल ने आदेश जारी कर कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9:30 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित हो जाएं. कार्यालय से जाने का समय पहले की ही तरह रहेगा.

दरअसल, प्रबंध निदेशक ने यह आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को सही समय पर आने के निर्देश जारी कर रखे हैं. अक्सर औचक निरीक्षण में सामने आया कि ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर ही नहीं आते. इससे जनता को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सही समय पर दफ्तर आने वाले लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. उनके समय की बर्बादी होती है. लिहाजा, जब सरकार ने शिकंजा कसा तो विभाग के मुखिया भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने लगे हैं.

यह भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा के निकट 2 फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे हर रोज उपस्थित होने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि औचक निरीक्षण में अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना किसी प्रमाणिक कारण के अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्वयं उत्तरदाई होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.