लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट स्थित आजादनगर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां लकड़ी की बल्लियों के सहारे बिजली विभाग ने सैकड़ों कनेक्शन दे दिए हैं. यहां पर कोई बिजली का खंभा नहीं लगाया है. बल्लियां सड़ जाने की वजह से बिजली के तारों का जाल जमीन पर गिर गया. इस दौरान रास्ते से कई महिलाएं गुजर रही थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. वहां के लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. इसके बावजूद भी बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.
इस घटना के बारे में जब वहां के निवासियों ने पावर हाउस के जेई से बात की तो जेई उल्टे स्थानीय निवासियों को ही समझाने लगे. उन्होंने कहा कि परमानेंट पोल की समस्या बनी हुई है. इसका निदान आप लोगों को ही निकालना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पोल आप लोगों को खुद ही लगवाना पड़ेगा.
फोन पर बात होने के बाद स्थानीय निवासियों ने नादरगंज पावर हाउस पहुंचकर इसकी लिखित कंप्लेंट पावर हाउस में की है.