ETV Bharat / state

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें तैयार, पीएम की हरी झंडी का इंतजार - लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें तैयार

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है. शहर के दस रूटों पर इन बसों का ट्रायल सफल रहा. अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का कार्यक्रम लखनऊ में प्रस्तावित है. ऐसे में अब बसों के संचालन के लिए पीएम का इंतजार हो रहा है.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें तैयार.
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें तैयार.
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:26 AM IST

लखनऊ (lucknow): शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की नई इलेक्ट्रिक बसें संचालन को तैयार हैं. इन बसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले 26 सितंबर को कार्यक्रम शहर में प्रस्तावित था. इसमें इन बसों को हरी झंडी मिलना था, लेकिन अब थोड़ा इंतजार और बढ़ गया है. अब पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम अक्टूबर के पहले सप्ताह में है. तब शहरवासियों को इन बसों की सौगात मिल पाएगी.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के बस बेड़े में हाईफाई इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा जुड़ने भी लगा है. पहले चार प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को ट्रायल के लिए संचालित किया गया था. 10 रूटों पर ये बसें संचालित हुईं और ट्रायल सफल रहा. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने बसों के संचालन को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. बसों का चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि ये बसें अत्याधुनिक हैं. सभी तरह की सुविधाएं इन इलेक्ट्रिक बसों में मौजूद हैं. ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखकर ही शहर में इन बसों का संचालन कराया जा रहा है. प्रदेश के सात महानगरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी हैं. इनमें से 100 बसें राजधानी को मिलेंगी. इससे शहरवासियों का आवागमन आसान हो जाएगा.


लखनऊ (lucknow): शहरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की नई इलेक्ट्रिक बसें संचालन को तैयार हैं. इन बसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले 26 सितंबर को कार्यक्रम शहर में प्रस्तावित था. इसमें इन बसों को हरी झंडी मिलना था, लेकिन अब थोड़ा इंतजार और बढ़ गया है. अब पीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम अक्टूबर के पहले सप्ताह में है. तब शहरवासियों को इन बसों की सौगात मिल पाएगी.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के बस बेड़े में हाईफाई इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा जुड़ने भी लगा है. पहले चार प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को ट्रायल के लिए संचालित किया गया था. 10 रूटों पर ये बसें संचालित हुईं और ट्रायल सफल रहा. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने बसों के संचालन को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. बसों का चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि ये बसें अत्याधुनिक हैं. सभी तरह की सुविधाएं इन इलेक्ट्रिक बसों में मौजूद हैं. ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखकर ही शहर में इन बसों का संचालन कराया जा रहा है. प्रदेश के सात महानगरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी हैं. इनमें से 100 बसें राजधानी को मिलेंगी. इससे शहरवासियों का आवागमन आसान हो जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.