लखनऊ: सोमवार को प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट की दुबग्गा में शुरुआत हुई. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट और इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छह से आठ माह के अंदर 100 और इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ में संचालित होंगी. प्रदेश भर में कुल 700 बसें 11 शहरों में संचालित होनी हैं.
इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि नगर विकास का काम सिर्फ नाले और खड़ंजों की व्यवस्था देखने का ही नहीं है, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना भी नगर विकास मंत्रालय का काम है. इसी के तहत आज शहरवासियों को सुविधा देने के लिए 40 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई है. इसके लिए जो चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं उनका भी शुभारंभ हुआ है. 2 घंटे में चार्जिंग प्वाइंट से इलेक्ट्रिक बस चार्ज हो जाएंगी और 70 से 80 किलोमीटर तक संचालित होंगी.
पढ़ें- अखिलेश यादव का एलान, अकेले दम पर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा
उन्होंने कहा कि इससे शहर में फैलने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, जिससे लोग बीमार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कई और शहरों में इलेक्ट्रिक बसें संचालित होनी है, जिसकी तैयारी हो रही है. कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, नगरीय परिवहन निदेशालय के निदेशक राजीव शर्मा, संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, एमडी सिटी बस आरके मंडल और दुबग्गा डिपो के एआरएम सतीश पाल मौजूद रहे.