लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर चल रही है. सभी संबंधित 11 जिलों में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसद मतदान हुआ है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि प्रदेश की सभी 58 सीटों पर मतदान चल रहा है. जहां से शिकायतें आ रही हैं, उन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.
कुछ जिलों से फर्जी मतदान ईवीएम खराब और मतदाताओं को धमकाने की शिकायतों के सवाल पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्यवाही कर रहे हैं. जहां पर ईवीएम खराब की शिकायत आ रही है, उन्हें तत्काल बदला कर सुचारू रूप से मतदान की व्यवस्था कराई जा रही है और जहां भी जिस प्रकार से शिकायत आ रही हैं उन्हें तत्काल संज्ञान में लेते हुए मतदान कराया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप