लखनऊ : करीब 11 साल बाद हो रहे सचिवालय संघ के चुनाव में बुधवार को हंगामे के साथ आगाज हुआ. मतदाताओं के अलावा बहुत से अन्य लोगों के मतदान स्थल पर पहुंचने को लेकर जब सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती की तो विधान भवन के तिलक हाल के बाहर जमकर हंगामा हो गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद में नारेबाजी शुरू हो गई. चुनाव में मतदान शाम को पांच बजे तक होगा. सचिवालय में तैनात कर्मचारी इसमें वोट देते हैं. कर्मचारियों की राजनीति में सचिवालय संघ का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में इस चुनाव की हार जीत खासी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
जानकारी के अनुसार चुनाव में तीन हजार से अधिक वोटर अपने मतों का उपयोग करेंगे जो सचिवालय के कर्मचारी हैं. कुल 19 पदों पर चुनाव हो रहा है. जिसमें हार जीत को लेकर कई कर्मचारी नेताओं की साख दांव पर है. सुबह जब यहां चुनाव हुआ तो नियम के मुताबिक प्रत्याशी और मतदाताओं के अलावा कोई भी तिलक हाल में नहीं जा सकता, मगर बहुत से ऐसे कर्मचारी जिनका इस चुनाव में मतदान के अतिरिक्त कोई लेना देना नहीं है वह भी मतदान स्थल के भीतर जा रहे थे.
अर्जुन देव भारती बने अध्यक्ष | |
| सहायक समीक्षा अधिकारी से सदस्य कार्यकारिणी
|
कुछ प्रत्याशी मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद में अनेक शिकायतें हुई और विधान भवन के सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर खदेड़ दिया. जिससे नाराज होकर बहुत सारे कर्मचारी नेता यहां नारेबाजी करने लगे और पक्षपात का आरोप लगाते रहे. फिलहाल सुबह 12:00 बजे तक 50% से अधिक मतदान हो चुका था. माना जा रहा है कि लगभग 90% मतदाता अपने मत का उपयोग शाम 5:00 बजे तक कर देंगे. जिसके बाद में मतगणना का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में स्थापित होगा बिजली का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट