ETV Bharat / state

7 मार्च को होगा सुन्नी वक्फ बोर्ड का चुनाव, निर्वाचन नामावली जारी - hindi news sunni waqf board

हाईकोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड के एक्सटेंशन को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस बेंच ने बोर्ड के एक्सटेंशन को रद्द करने के साथ ही चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7 मार्च को चुनाव होगा. बोर्ड के 11 सदस्यों में से 8 सदस्य चुने जाते हैं और तीन सदस्यों को नामित करने का अधिकार प्रदेश सरकार के पास होता है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड में दो पदों पर ही चुनाव होने की उम्मीद, आज जारी होगी निर्वाचन नामावली
सुन्नी वक्फ बोर्ड में दो पदों पर ही चुनाव होने की उम्मीद, आज जारी होगी निर्वाचन नामावली
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड के एक्सटेंशन को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस बेंच ने एक्सटेंशन रद्द करने के साथ ही फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसे लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 7 मार्च को सुन्नी वक्फ बोर्ड का चुनाव कराया जाएगा.

बोर्ड के 11 सदस्यों में से 8 सदस्यों का चुनाव होता है. तीन सदस्यों को नामित करने का अधिकार प्रदेश सरकार के पास है. सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में 8 सदस्यों में से सिर्फ दो मुतावल्ली सदस्यों के लिए ही चुनाव होने की उम्मीद है. अन्य सदस्य निर्विरोध चुनकर आ सकते हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड गुरुवार को निर्वाचन नामावली तैयार कर इसे देर शाम तक जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : जब सदन में सीएम योगी ने कहा- गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है !

आपसी सहमति से 6 पदों पर हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 11 सदस्य होते है. इनमें 8 सदस्य चुने जाते हैं और 3 सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित होते हैं. इन 8 सदस्यों में से 2 सुन्नी मुस्लिम संसद सदस्य, 2 सुन्नी मुस्लिम विधानमंडल सदस्य, राज्य बार काउंसिल के 2 सुन्नी मुस्लिम सदस्य और एक लाख रुपये प्रतिवर्ष की आय वाले वक्फ औकाफ के दो मुतावल्ली शामिल हैं. मौजूदा वक्त में 7 सुन्नी मुस्लिम संसद सदस्य और 31 सुन्नी मुस्लिम विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो सांसद और विधायक कोटे के पदों पर आपसी सहमति से सदस्य बनने की उम्मीद है. राज्य बार काउंसिल में केवल 2 ही सुन्नी मुस्लिम सदस्य हैं. उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. ऐसे में मुतावल्ली कोटे के दो सदस्यों का ही चुनाव होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ आदर्श कारागार से कैदी फरार, मथुरा में मिली लोकेशन


जारी हुई निर्वाचन नामावली
सुन्नी वक्फ बोर्ड का 7 मार्च को चुनाव होना है. इसकी तैयारियां इन दिनों वक्फ बोर्ड कार्यलय में तेजी से चल रहीं हैं. गुरुवार देर शाम निर्वाचन नामावली जारी कर दी गई. इसमें वोटर्स के नाम शामिल हैं. इनमें तकरीबन 592 मुतावल्लियों, 7 सांसद और 31 विधायकों के नाम शामिल हैं. नामावली जारी होने के बाद अगले तीन दिन तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकतीं हैं. इसके बाद 2 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण होगा और 3 मार्च को मतदाताओं की फाइनल सूची तैयार होगी.

मतदाता सूची पर आपत्तियां 26 से 28 फरवरी तक होंगी दर्ज

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव के लिए नामित चुनाव अधिकारी शिवाकांत दिवेदी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत मतदाता सूची 25 फरवरी, 2021 को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है. इसे उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यालय स्थित 3 ए मॉल एवेन्यू में चस्पा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पर आपत्तियां 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं.

बताया कि 2 मार्च 2021 तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम मतदाता सूची 3 मार्च 2021 को प्रकाशित की जाएगी. नामांकन प्रपत्र जमा करने की तिथि 4 मार्च है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 मार्च है. उम्मीदवारों की सूची 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी. चुनाव की स्थिति में मतदान 7 मार्च 2021 को होगा. परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिए जाएंगे.

लखनऊ : हाईकोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड के एक्सटेंशन को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस बेंच ने एक्सटेंशन रद्द करने के साथ ही फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसे लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 7 मार्च को सुन्नी वक्फ बोर्ड का चुनाव कराया जाएगा.

बोर्ड के 11 सदस्यों में से 8 सदस्यों का चुनाव होता है. तीन सदस्यों को नामित करने का अधिकार प्रदेश सरकार के पास है. सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में 8 सदस्यों में से सिर्फ दो मुतावल्ली सदस्यों के लिए ही चुनाव होने की उम्मीद है. अन्य सदस्य निर्विरोध चुनकर आ सकते हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड गुरुवार को निर्वाचन नामावली तैयार कर इसे देर शाम तक जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : जब सदन में सीएम योगी ने कहा- गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है !

आपसी सहमति से 6 पदों पर हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 11 सदस्य होते है. इनमें 8 सदस्य चुने जाते हैं और 3 सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित होते हैं. इन 8 सदस्यों में से 2 सुन्नी मुस्लिम संसद सदस्य, 2 सुन्नी मुस्लिम विधानमंडल सदस्य, राज्य बार काउंसिल के 2 सुन्नी मुस्लिम सदस्य और एक लाख रुपये प्रतिवर्ष की आय वाले वक्फ औकाफ के दो मुतावल्ली शामिल हैं. मौजूदा वक्त में 7 सुन्नी मुस्लिम संसद सदस्य और 31 सुन्नी मुस्लिम विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो सांसद और विधायक कोटे के पदों पर आपसी सहमति से सदस्य बनने की उम्मीद है. राज्य बार काउंसिल में केवल 2 ही सुन्नी मुस्लिम सदस्य हैं. उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. ऐसे में मुतावल्ली कोटे के दो सदस्यों का ही चुनाव होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ आदर्श कारागार से कैदी फरार, मथुरा में मिली लोकेशन


जारी हुई निर्वाचन नामावली
सुन्नी वक्फ बोर्ड का 7 मार्च को चुनाव होना है. इसकी तैयारियां इन दिनों वक्फ बोर्ड कार्यलय में तेजी से चल रहीं हैं. गुरुवार देर शाम निर्वाचन नामावली जारी कर दी गई. इसमें वोटर्स के नाम शामिल हैं. इनमें तकरीबन 592 मुतावल्लियों, 7 सांसद और 31 विधायकों के नाम शामिल हैं. नामावली जारी होने के बाद अगले तीन दिन तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकतीं हैं. इसके बाद 2 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण होगा और 3 मार्च को मतदाताओं की फाइनल सूची तैयार होगी.

मतदाता सूची पर आपत्तियां 26 से 28 फरवरी तक होंगी दर्ज

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव के लिए नामित चुनाव अधिकारी शिवाकांत दिवेदी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत मतदाता सूची 25 फरवरी, 2021 को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है. इसे उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कार्यालय स्थित 3 ए मॉल एवेन्यू में चस्पा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पर आपत्तियां 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं.

बताया कि 2 मार्च 2021 तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम मतदाता सूची 3 मार्च 2021 को प्रकाशित की जाएगी. नामांकन प्रपत्र जमा करने की तिथि 4 मार्च है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 मार्च है. उम्मीदवारों की सूची 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी. चुनाव की स्थिति में मतदान 7 मार्च 2021 को होगा. परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.