लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक दलों के फंड और संपत्तियों को लेकर कहा है कि पहले चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाले चंदे की जांच करानी चाहिए कि उनकी आय का स्रोत क्या है. पार्टी ने कहा आयोग के पास समाजवादी पार्टी की ओर से जो जानकारी दी गई है, वह उसके सभी संपत्तियों की है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीर जामई ने राजनीतिक दलों के फंड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पास हजारों करोड़ का चंदा पहुंच रहा है. चुनाव आयोग को यह जानने की जरूरत है कि वह चंदा कौन दे रहा हैं और भारतीय जनता पार्टी को इतना चंदा क्यों मिल रहा है और यह फंड कहां खर्च किया जा रहा है. इसको भी मॅानीटर करने की जरूरत है.
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव और राजनीति को पैसे का खेल बना दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी यह बताने को तैयार नहीं है कि उसे चंदा कहां से मिल रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कार्पोरेट कंपनियों की सांठगांठ की पोल खोला जाना जरूरी है.