ETV Bharat / state

संपन्न हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आयोग ने जताया आभार - निर्वाचन आयोग

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने सभी का आभार जताया है. उन्होंने जारी बयान में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग.
राज्य निर्वाचन आयोग.
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊः राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बाद एक बयान जारी करके सब का आभार जताया है. उन्होंने जारी बयान में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए गए हैं. आदर्श आचार संहिता एक दिन पहले ही समाप्त कर दी गई है. उन्होंने राज्य सरकार के साथ-साथ आम जनता पुलिस प्रशासन और मीडिया का भी आभार जताया है.

राज्य निर्वाचन आयोग.
राज्य निर्वाचन आयोग.

इतने पदों पर सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि 58176 ग्राम प्रधान, 7,32,000 ग्राम पंचायत सदस्य, 75,852 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 3050 जिला पंचायत सदस्य कुल लगभग 08 लाख पद के सापेक्ष, 13 लाख उम्मीदवार निर्वाचन में खड़े हुए और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई. 2.12 लाख से अधिक सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 04 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 की प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया है. इसके लिए जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बधाई एवं धन्यवाद दिया.

चुनाव कार्य पूरा करना संवैधानिक आवश्यकता

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पंचायतों के सामान्य निर्वाचन को पूर्ण करने की संवैधानिक आवश्यकता को पूरा किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 विषम परिस्थितियों में सम्पन्न कराया गया, जिसमें राज्य सरकार ने हर कदम पर सहयोग किया है. इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया द्वारा बड़ी तल्लीनता एवं तत्परता के साथ पूरे चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य किया गया. इसके लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...

अब प्रशासक नहीं जनप्रतिनिधि चलाएंगे गांव की सरकार

पिछले काफी समय से गांव की सरकार चलाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक व्यवस्था जल्द समाप्त होगी और जनता द्वारा चुने गए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ही स्थानीय यानी गांव की सरकार की बागडोर संभालेंगे. इसके लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है.

ग्राम पंचायतों का होगा गठन

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सफाई कराकर और ग्राम पंचायतों के गठन के बाद से प्रशासकों के अधिकार समाप्त कर दिए जाएंगे. साथ ही गांव की सरकार की बागडोर जनप्रतिनिधियों के हाथों में होगी. इससे विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाने का काम होगा तो जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास करके विकास से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उसके लिए धनराशि आवंटन का काम भी कराया जाएगा.

लखनऊः राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बाद एक बयान जारी करके सब का आभार जताया है. उन्होंने जारी बयान में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए गए हैं. आदर्श आचार संहिता एक दिन पहले ही समाप्त कर दी गई है. उन्होंने राज्य सरकार के साथ-साथ आम जनता पुलिस प्रशासन और मीडिया का भी आभार जताया है.

राज्य निर्वाचन आयोग.
राज्य निर्वाचन आयोग.

इतने पदों पर सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि 58176 ग्राम प्रधान, 7,32,000 ग्राम पंचायत सदस्य, 75,852 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 3050 जिला पंचायत सदस्य कुल लगभग 08 लाख पद के सापेक्ष, 13 लाख उम्मीदवार निर्वाचन में खड़े हुए और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई. 2.12 लाख से अधिक सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 04 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 की प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया है. इसके लिए जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बधाई एवं धन्यवाद दिया.

चुनाव कार्य पूरा करना संवैधानिक आवश्यकता

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पंचायतों के सामान्य निर्वाचन को पूर्ण करने की संवैधानिक आवश्यकता को पूरा किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 विषम परिस्थितियों में सम्पन्न कराया गया, जिसमें राज्य सरकार ने हर कदम पर सहयोग किया है. इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया द्वारा बड़ी तल्लीनता एवं तत्परता के साथ पूरे चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य किया गया. इसके लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...

अब प्रशासक नहीं जनप्रतिनिधि चलाएंगे गांव की सरकार

पिछले काफी समय से गांव की सरकार चलाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक व्यवस्था जल्द समाप्त होगी और जनता द्वारा चुने गए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ही स्थानीय यानी गांव की सरकार की बागडोर संभालेंगे. इसके लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है.

ग्राम पंचायतों का होगा गठन

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सफाई कराकर और ग्राम पंचायतों के गठन के बाद से प्रशासकों के अधिकार समाप्त कर दिए जाएंगे. साथ ही गांव की सरकार की बागडोर जनप्रतिनिधियों के हाथों में होगी. इससे विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाने का काम होगा तो जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास करके विकास से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उसके लिए धनराशि आवंटन का काम भी कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.