ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग के अफसरों ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश - भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. चन्द्र भूषण कुमार

विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निर्वाचन आयोग के अफसरों ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश
निर्वाचन आयोग के अफसरों ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के उप निर्वाचन आयुक्त (deputy election commissioner) डॉ. चन्द्र भूषण कुमार ने मंगलवार को जनपथ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए. उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी मॉनीटरिंग करने को भी कहा. निर्देशित किया कि प्रदेश के 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय.

साथ ही प्रदेश के जेंडर रेशियो (gender ratio) को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाय. उन्होंने जेंडर गैप का जिलेवार एवं बूथवार विश्लेषण कर प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने पर बल दिया. इसके लिए घर-घर जाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए.

उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कैंपस एंबेसडर तथा सोशल एक्टिविटी (Campus Ambassador and Social Activity) को बढ़ाने पर जोर दिया. दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य निर्वाचन की आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (webcasting) की व्यवस्था को 50 प्रतिशत से भी अधिक करने के लिए तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा.

इसके लिए बीएलओ द्वारा गरुड़ ऐप के माध्यम से समयबद्ध ढंग से जरूरी डाटा संकलित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी जरूरी डेटाबेस शीघ्र तैयार कर लिया जाए. बताया कि अब मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा रहे हैं.

उन्होंने चुनाव में धनबल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए. इसके लिए उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन संबंधी नोडल विभाग पुलिस, इनकम टैक्स, एक्साइज, वाणिज्य कर, पोस्ट ऑफिस, एनसीबी, डीआरआई तथा बैंकिंग आदि के साथ चर्चा की.

पुलिस नोडल अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न बिन्दुओं पर स्थिति से अवगत कराया. नए दिशा निर्देशों यथा प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के प्रचार प्रसार निगरानी संबंधी व्यवस्था की मॉनिटरिंग पर बल दिया.

बैठक में निदेशक निर्वाचन व्यय पंकज श्रीवास्तव, अवर सचिव निर्वाचन आयोग प्रफुल्ल अवस्थी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंद्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना, अमरीश कुमार श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला तथा वित्त नियंत्रक राजेश सिंह के साथ नोडल विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के उप निर्वाचन आयुक्त (deputy election commissioner) डॉ. चन्द्र भूषण कुमार ने मंगलवार को जनपथ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए. उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी मॉनीटरिंग करने को भी कहा. निर्देशित किया कि प्रदेश के 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय.

साथ ही प्रदेश के जेंडर रेशियो (gender ratio) को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाय. उन्होंने जेंडर गैप का जिलेवार एवं बूथवार विश्लेषण कर प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने पर बल दिया. इसके लिए घर-घर जाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए.

उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कैंपस एंबेसडर तथा सोशल एक्टिविटी (Campus Ambassador and Social Activity) को बढ़ाने पर जोर दिया. दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य निर्वाचन की आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (webcasting) की व्यवस्था को 50 प्रतिशत से भी अधिक करने के लिए तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा.

इसके लिए बीएलओ द्वारा गरुड़ ऐप के माध्यम से समयबद्ध ढंग से जरूरी डाटा संकलित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी जरूरी डेटाबेस शीघ्र तैयार कर लिया जाए. बताया कि अब मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा रहे हैं.

उन्होंने चुनाव में धनबल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेंडीचर मॉनिटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए. इसके लिए उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन संबंधी नोडल विभाग पुलिस, इनकम टैक्स, एक्साइज, वाणिज्य कर, पोस्ट ऑफिस, एनसीबी, डीआरआई तथा बैंकिंग आदि के साथ चर्चा की.

पुलिस नोडल अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न बिन्दुओं पर स्थिति से अवगत कराया. नए दिशा निर्देशों यथा प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के प्रचार प्रसार निगरानी संबंधी व्यवस्था की मॉनिटरिंग पर बल दिया.

बैठक में निदेशक निर्वाचन व्यय पंकज श्रीवास्तव, अवर सचिव निर्वाचन आयोग प्रफुल्ल अवस्थी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंद्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना, अमरीश कुमार श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला तथा वित्त नियंत्रक राजेश सिंह के साथ नोडल विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.