ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या, मेडिकल छात्रों को शव किया डोनेट - बुजुर्ग ने की आत्महत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुजुर्ग दंपति ने कर्ज की वसूली से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुनिस को मृतक दंपति के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मृतक दंपति ने अपने शवों को मेडिकल छात्रों को डोनेट किया है.

बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या
बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 5:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में सेक्टर क्यू के पास मकान नंबर एमएम-46 में निवास कर रहे बुजुर्ग दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लूसी जोसेफ और उसकी पत्नी मैथ्यू जोसेफ केरल के रहने वाले थे. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कर्ज में डूबने के कारण यह कदम उठाया है.

मिला है सुसाइड नोट
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, मृतक दंपति ने लूसी जोसेफ और मैथ्यू जोसेफ ने क्रिश्चियन धर्म के अनुसार अंतिम यात्रा जाने वाली ड्रेस पहन कर आत्महत्या की है. इस दौरान उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी को मेडिकल छात्रों को डोनेट किया है. जो इस पर अपनी मेडिकल की रिसर्च करें. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कर्ज की वसूली से परेशान होकर की आत्महत्या
बता दें कि, मृतक दंपति मूल रूप से केरल के रहने वाले थे. जो लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहकर यह अपनी इलेक्ट्रिक कंपनी चला रहे थे. उन्होंने नोएडा से लाखों का माल मंगवाया था, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वह कर्ज में डूब गए. वहीं कर्जदार लगातार इन पर वसूली के लिए दबाव बना रहे थे. जिससे परेशान होकर उन दोनों ने आज आत्महत्या कर ली. स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की एक बेटी है जो इंडिया के बाहर रहती है. फिलहाल मौके पर उनका कोई भी परिजन या रिश्तेदार नहीं रहता है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने कर्ज में डूबे होने के कारण यह कदम उठाया है. मृतक दंपति ने सुसाइड नोट में एक बात और लिखी है कि उनके शव को मेडिकल स्टूडेंट्स को डोनेट कर दिया जाए. जिस पर छात्र अपनी मेडिकल रिसर्च कर सकें. फिलहाल जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उस मकान को भी सील कर दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में सेक्टर क्यू के पास मकान नंबर एमएम-46 में निवास कर रहे बुजुर्ग दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लूसी जोसेफ और उसकी पत्नी मैथ्यू जोसेफ केरल के रहने वाले थे. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कर्ज में डूबने के कारण यह कदम उठाया है.

मिला है सुसाइड नोट
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, मृतक दंपति ने लूसी जोसेफ और मैथ्यू जोसेफ ने क्रिश्चियन धर्म के अनुसार अंतिम यात्रा जाने वाली ड्रेस पहन कर आत्महत्या की है. इस दौरान उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी को मेडिकल छात्रों को डोनेट किया है. जो इस पर अपनी मेडिकल की रिसर्च करें. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कर्ज की वसूली से परेशान होकर की आत्महत्या
बता दें कि, मृतक दंपति मूल रूप से केरल के रहने वाले थे. जो लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहकर यह अपनी इलेक्ट्रिक कंपनी चला रहे थे. उन्होंने नोएडा से लाखों का माल मंगवाया था, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वह कर्ज में डूब गए. वहीं कर्जदार लगातार इन पर वसूली के लिए दबाव बना रहे थे. जिससे परेशान होकर उन दोनों ने आज आत्महत्या कर ली. स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की एक बेटी है जो इंडिया के बाहर रहती है. फिलहाल मौके पर उनका कोई भी परिजन या रिश्तेदार नहीं रहता है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने कर्ज में डूबे होने के कारण यह कदम उठाया है. मृतक दंपति ने सुसाइड नोट में एक बात और लिखी है कि उनके शव को मेडिकल स्टूडेंट्स को डोनेट कर दिया जाए. जिस पर छात्र अपनी मेडिकल रिसर्च कर सकें. फिलहाल जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उस मकान को भी सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.