लखनऊ: हुसैनगंज थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. नशे में धुत कार चालक ने सरकारी राशन की दुकान पर अनाज लेने गए लोगों पर कार चढ़ा दी. हादसे में दो महिलाएं, एक बच्चा और पांच पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने घायलों को सिविल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया.
यह हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हुआ. थाना क्षेत्र में योजना भवन के सामने वाली रोड पर सरकारी राशन की दुकान है. यहां क्षेत्रीय लोग राशन लेने आए हुए थे. दुकान के बाहर लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी दौरान एक कार सवार युवक तेज रफ्तार से आ गया और लाइन में लगे कई लोगों को रौंद दिया. कार की चपेट में आने से आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए.
हादसे के दारौन वहां मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया और चालक के साथ मारपीट करने लगे. लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था. हुसैनगंज थाने के इंस्पेक्टर दिनेश बिष्ट ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.