ETV Bharat / state

कहर बरपा रही मूसलाधार बारिश, अब तक पूरे प्रदेश में आठ लोगों की मौत - अयोध्या का समाचार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है. अबतक इस बारिश से करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

तेज बारिश से हो रही तबाही
तेज बारिश से हो रही तबाही
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊः पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से हो रही बारिश के चलते हालात खराब हो गए हैं. आलम ये है कि बीते 24 घंटे से लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. अभी तक बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में 8 लोगों की मौत की ख़बर है. एक भी मिनट बारिश न थमने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बात अयोध्या की करें तो बारिश की वजह से एक महिला की मौत हुई है और करीब 4 लोग अबतक घायल हुए हैं. वहीं शहरी इलाकों में कई जगहों पर घुटने के ऊपर तक पानी भर गया है. जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है.

वहीं बात राजधानी की करें तो गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के बीच कई हादसे होने के साथ-साथ तीन मासूमों की मौत का भी मामला सामने आया है. मूसलाधार बारिश की वजह से बीच गड्ढों में भरे पानी से मड़ियांव इलाके के महबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास हुए गड्ढे में डूबने से दो मासूम की मौत हुई. वहीं अलीगंज इलाके में भी एक मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर सीतापुर में तेज हवा के साथ लगाातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरने से घर में सो रही एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल बच्चों का सीएचसी महमूदाबाद में उपचार चल रहा है. वहीं लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों का भी काफी नुकसान हो सकता है.

बात प्रयागराज की करें तो यहां 2 दिनों की बारिश में एक मकान ढह गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गया. जबकि सात लोगों को बचा लिया गया है. प्रयागराज की कीडगंज थाना क्षेत्र के बाराखंबा मोहल्ले में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई सालों पुराना मकान ढह गया. इसके छत के नीचे सो रहे 7 लोगों में से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आवाज सुनकर पड़ोसियों ने फौरन बाकी लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

इसे भी पढ़ें- वैदिक मंत्रोचार के साथ कल्याण सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित

वहीं प्रयागराज के ही बारा में जर्जर मकान की छत गिरने से दो गार्डों की मौत हो गई. घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी गांव का है. जहां निर्माधीन मेंगलोर मिनरल वाटर प्लांट की सुरक्षा में लगाए गए एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के दो गार्डों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कंपनी के लोगों ने ही जर्जर हो चुके खंडहरनुमा मकान में इन गार्डों को रहने की अनुमति प्रदान की थी.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा, गर्भगृह के नीचे 14 मीटर मोटी चट्टान ढाली गई

प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई लोगों के आशियाने तो कईयों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है. प्रदेशवासी लगातार हो रही बारिश का थमने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि कहर बरपा रही बारिश से कुछ राहत मिल सके.

लखनऊः पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से हो रही बारिश के चलते हालात खराब हो गए हैं. आलम ये है कि बीते 24 घंटे से लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. अभी तक बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में 8 लोगों की मौत की ख़बर है. एक भी मिनट बारिश न थमने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बात अयोध्या की करें तो बारिश की वजह से एक महिला की मौत हुई है और करीब 4 लोग अबतक घायल हुए हैं. वहीं शहरी इलाकों में कई जगहों पर घुटने के ऊपर तक पानी भर गया है. जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है.

वहीं बात राजधानी की करें तो गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के बीच कई हादसे होने के साथ-साथ तीन मासूमों की मौत का भी मामला सामने आया है. मूसलाधार बारिश की वजह से बीच गड्ढों में भरे पानी से मड़ियांव इलाके के महबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास हुए गड्ढे में डूबने से दो मासूम की मौत हुई. वहीं अलीगंज इलाके में भी एक मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर सीतापुर में तेज हवा के साथ लगाातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरने से घर में सो रही एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल बच्चों का सीएचसी महमूदाबाद में उपचार चल रहा है. वहीं लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों का भी काफी नुकसान हो सकता है.

बात प्रयागराज की करें तो यहां 2 दिनों की बारिश में एक मकान ढह गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गया. जबकि सात लोगों को बचा लिया गया है. प्रयागराज की कीडगंज थाना क्षेत्र के बाराखंबा मोहल्ले में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई सालों पुराना मकान ढह गया. इसके छत के नीचे सो रहे 7 लोगों में से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आवाज सुनकर पड़ोसियों ने फौरन बाकी लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

इसे भी पढ़ें- वैदिक मंत्रोचार के साथ कल्याण सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित

वहीं प्रयागराज के ही बारा में जर्जर मकान की छत गिरने से दो गार्डों की मौत हो गई. घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी गांव का है. जहां निर्माधीन मेंगलोर मिनरल वाटर प्लांट की सुरक्षा में लगाए गए एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के दो गार्डों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कंपनी के लोगों ने ही जर्जर हो चुके खंडहरनुमा मकान में इन गार्डों को रहने की अनुमति प्रदान की थी.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा, गर्भगृह के नीचे 14 मीटर मोटी चट्टान ढाली गई

प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई लोगों के आशियाने तो कईयों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है. प्रदेशवासी लगातार हो रही बारिश का थमने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि कहर बरपा रही बारिश से कुछ राहत मिल सके.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.