ETV Bharat / state

आज देखा जाएगा ईद का चांद, उलमा करेंगे तारीख का एलान - Eid moon will be seen today

पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इसी के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर अब नजदीक आ गया है. ईद के चांद को देखने का एहतिमाम आज शाम किया जाएगा. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, चौक के टकसाल से मुफ्ती अबुल इरफान मियां और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से चांद देखने का एहतिमाम करेंगे.

eid ramzan moon festival  Eid ul Fitr 2022  Moon Sighting in Saudi Arabia  Eid 2022 Date in Saudi Arabia  ईद उल फितर  Lucknow latest news  etv bharat up news  आज देखा जाएगा ईद का चांद  उलमा करेंगे तारीख का एलान  Eid moon will be seen today  Ulama will announce the date
eid ramzan moon festival Eid ul Fitr 2022 Moon Sighting in Saudi Arabia Eid 2022 Date in Saudi Arabia ईद उल फितर Lucknow latest news etv bharat up news आज देखा जाएगा ईद का चांद उलमा करेंगे तारीख का एलान Eid moon will be seen today Ulama will announce the date
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:10 AM IST

लखनऊ: पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इसी के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर अब नजदीक आ गया है. ईद के चांद को देखने का एहतिमाम आज शाम किया जाएगा. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, चौक के टकसाल से मुफ्ती अबुल इरफान मियां और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से चांद देखने का एहतिमाम करेंगे. पाक और मुकद्दस महीने रमजान के उनत्तीस या फिर तीस दिन के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है.

ईद का पर्व चांद की तारीख पर निर्भर करता है. रमजान के रोजे रखने के बाद सभी मुसलमान इस त्योहार को मिलजुलकर मनाते हैं. वहीं, आज हिंदुस्तान में देर शाम चांद देखने का एहतिमाम किया जाएगा. चांद नजर आने पर अगले दिन यानी सोमवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. चांद की तजदिक नहीं होने पर पूरे देश में यह पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा और सभी लोग सोमवार तक रोजा रखेंगे.

इसे भी पढ़ें - साप्ताहिक राशिफल (01 मई से 07 मई) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

भारत में ईद-उल-फितर को कुछ लोग मीठी ईद भी कहते हैं. इस त्यौहार में मुसलमान सबसे पहले सुबह ईद की नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं. ईद पर घर के बड़े छोटों और बच्चों को ईदी के नाम पर तोहफे देने की परंपरा है. साथ ही हंसी खुशी मिलकर सिंवई के साथ लजीज पकवानों का आनंद लेते हैं.वहीं, खाड़ी देशों में चांद नहीं नजर आने के चलते ईद का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा. जिसके चलते भारत में ईद अगले दिन यानी मंगलवार को मनाने की उम्मीद अधिक है. मरकजी चांद कमेटियां भारत में रविवार देर शाम ईद की तारीख का एलान करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इसी के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर अब नजदीक आ गया है. ईद के चांद को देखने का एहतिमाम आज शाम किया जाएगा. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, चौक के टकसाल से मुफ्ती अबुल इरफान मियां और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से चांद देखने का एहतिमाम करेंगे. पाक और मुकद्दस महीने रमजान के उनत्तीस या फिर तीस दिन के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है.

ईद का पर्व चांद की तारीख पर निर्भर करता है. रमजान के रोजे रखने के बाद सभी मुसलमान इस त्योहार को मिलजुलकर मनाते हैं. वहीं, आज हिंदुस्तान में देर शाम चांद देखने का एहतिमाम किया जाएगा. चांद नजर आने पर अगले दिन यानी सोमवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. चांद की तजदिक नहीं होने पर पूरे देश में यह पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा और सभी लोग सोमवार तक रोजा रखेंगे.

इसे भी पढ़ें - साप्ताहिक राशिफल (01 मई से 07 मई) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

भारत में ईद-उल-फितर को कुछ लोग मीठी ईद भी कहते हैं. इस त्यौहार में मुसलमान सबसे पहले सुबह ईद की नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं. ईद पर घर के बड़े छोटों और बच्चों को ईदी के नाम पर तोहफे देने की परंपरा है. साथ ही हंसी खुशी मिलकर सिंवई के साथ लजीज पकवानों का आनंद लेते हैं.वहीं, खाड़ी देशों में चांद नहीं नजर आने के चलते ईद का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा. जिसके चलते भारत में ईद अगले दिन यानी मंगलवार को मनाने की उम्मीद अधिक है. मरकजी चांद कमेटियां भारत में रविवार देर शाम ईद की तारीख का एलान करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.