लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है और पिछले 5 दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है. कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हुई है. बेमौसम हो रही बारिश से जहां प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं इसका विपरीत असर किसानों पर पड़ा है. मार्च में हुई बारिश के कारण गेहूं की फसलों को काफी नुकसान होने के बाद अप्रैल और मई में बारिश से सब्जी उत्पादकों तथा आम के बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि से आम की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों तक बारिश से प्रदेशवासियों को राहत मिल जाएगी. इसके बाद 6 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर 7 मई से देखने को मिलेगा. 15 मई तक उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा. 15 मई के बाद तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. 24 घंटों में बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिजनौर जिले में रात का तापमान सबसे कम रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में हुई बारिश : बुधवार को अयोध्या में 32, बिजनौर में 20, मुरादाबाद में 18 अलीगढ़ में 9, मेरठ में 2, हरदोई में 18, लखीमपुर खीरी में 5, गोरखपुर में 7, बहराइच में 4, रायबरेली में 5, बस्ती में पांच, लखनऊ में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा. तेज धूप निकली दोपहर होते होते अचानक मौसम ने करवट ली और काले बादल आसमानों में छा गए. शाम करीब 5 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई जो देर रात 9 बजे तक जारी रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश व तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. 5 व 6 मई को बारिश से राहत मिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. वही यूपी में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण 7 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ ही तेज हवा चल सकती है. 15 मई तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इसके बाद मौसम सूखा रहेगा और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बीबीएयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, अब एनटीए कराएगा प्रवेश परीक्षा